Uncategorized

भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने गौरेला पेण्ड्रा के ग्रामों में किया सघन जनसम्पर्क

Spread the love



लोकसभा बिलासपुर के भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने गौरेला पेण्ड्रा के विभिन्न ग्रामो में जनसम्पर्क किया।भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू गौरेला भाजपा मंडल के ग्राम खोडरी, ठेंगाडाँड़,
केंवची,तरईगांव,पिपरखूँटी,सारबहरा, सधवानी,ललाती एवं पेण्ड्रा मंडल के काशीवन, चौबेपारा,पंडरी पारा, बंटीबहेरा,तेंदुपारा में सघन जनसम्पर्क किया।विभिन्न वर्गों लोगों से मुलाकात की,केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की और छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय के नेतृत्व की भाजपा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओँ को बताते हुये भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।तोखन साहू ने कहा की केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भाजपा सरकार लगातार गांव गरीब,किस्सन,युवा,महिला सभी वर्गों के विकास के काम कर रही है।शौचालय,प्रधानमंत्री आवास का निर्माण,आयुष्मान स्वास्थ कार्ड,किसानों को सम्मान निधि,80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन जैसी योजनाओं ने जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाया है।छत्तीसगढ़ में भी विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बन गई है जिसने अपने 100 दिनों के कार्यकाल में धान का का दो साल का बनाया बोनस,3100रुपये में 21 क्विंटल धान खरीदी,महतारी वन्दन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह महिलाओं को 1000 रुपये,18 लाख प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण की स्वीकृति ,रामलला दर्शन योजना जैसें महत्वपूर्ण योजना को पूरी करके मोदी की गारंटी को लागू किया है।
जनसंपर्क के दौरान लोगों ने भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू का अपने घरों के सामने स्वागत किया।
जनसम्पर्क के दौरान। जिला पंचायत अध्यक्ष अरुणसिंग चौहान,पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू,मोहित जायसवाल,बृजलालसिंह राठौर,राकेश चतुर्वेदी, सुषमा सिंग, नीरज जैन,दिलीप यादव,मुकेश दुबे,बालकृष्ण अग्रवाल,कुलदीपसिंह धीरज,तापस शर्मा,राजकुमार रोहणी,रमेश तिवारी,आशीष गुप्ता,अंकुर गुप्ता,मनीष श्रीवास,विष्णु चौरसिया,शरद गुप्ता, नवीन चतुर्वेदी,श्रीकांत चतुर्वेदी,शिव शर्मा,सचिन जैन,छेदी केशरवानी, नीतू श्रीवास, सरिता राठौर,सावन सिंग पाव,अमर सिंग,,अशोक यादव,राजेन्द्र वर्मा,अनोज सोंधिया,मुकेश जायसवाल राजू,दीपक शर्मा,लक्ष्मण पाव,सौरभ अग्रवाल,प्रखर नामदेव, गोविंद केशरवानी,आलोक जैन,भँवरसिंग गोवास, प्रताप सिंग मार्को,भावेश केशरवानी, शिव सेंवरे, मिठाईलाल मरावी,मोहन प्रजापति,मानसिंग राठौर,मुन्ना गुर्जर,कुँवरसिंग,पवन पैकरा, संजय राठौर,विष्णु गुर्जर,देव राजपूत,महेंद्र साठे, बेचन मिश्रा,टुकनारायन पटेल,, मुरारी यादव,दुर्गेश साहू, ,सरोज दहिया,मीनाक्षी यादव,अभय रोहणी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button