Uncategorized

मरवाही क्षेत्र के आम जनता से लेकर भाजपा कार्यकर्ता की मांग मरवाही विधानसभा में मंत्री पद
मरवाही विधानसभा में मंत्री पद के महत्वपूर्ण बिंदु

Spread the love




आदिवासी समुदाय की समस्याएँ एवं चुनौतियाँ -आदिवासियों की कुछ ऐसी मूलभूत समस्याएँ हैं , जो उनके विकास में बाधक है | परन्तु यह बिलकुल भी नहीं कहा जा सकता कि सभी समस्याएँ गेर आदिवासी समाज द्वारा दी गई हैं | कुछ समसस्‍्याएँ उन्होंने खुद भी पैदा की हैं कुछ समस्याएँ ऐसी हैं जो विकास और परिवतन के बीच की प्रक्रिया में विभिन्नता के टकराव से उत्पन्न होती है | जब उसे हम समझ नहीं पाते हैं तो वही न समझी बाद में विफलता का रूप धारण कर लेती है | ऐसी स्थिति में यह बेहद्‌ जरूरी हो जाता है कि अलग-अलग समूहों में बंट आदिवासियों के बीच तालमेल बिठाकर एक जनसामान्य नागरिक के तौर पर बराबरी का दर्जा दिया जाए | उनका विकास किया जाए और उनकी पहचान को समाप्त होने से बचाया जाये शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, पलायन प्रमुख समस्या -बुद्धिजीवियों का कहना है कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी, डॉक्टर विहीन अस्पताल, बेरोजगारी, पलायन जैसी समस्याएं बरकरार हैं। क्षेत्र में तमाम संभावनाओं के बाद भी रोजगार की नीति नहीं बनी। हजारों बेरोजगार युवा भटक रहे हैं। शिक्षा का अभाव पलायन का बड़ा कारण बन रहा है।अधिकतर अस्पताल डॉक्टर विहीन हैं। स्कूल शिक्षक विहीन हैं।पर्यटन की संभावनाओं के बावजूद पर्यटन को रोजगार से जोड़ने के प्रयास नहीं किए गए हैं। कहा कि अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों की बात भी जरूरी है। सभी बुद्धिजीवियों ने कहा कि चुनाव के बाद राजनीतिक दलों की घोषणा कर उसकी समीक्षा की जाएगी।
केंद्रीय नेतृत्व के भरोसे में लगातार मरवाही के आम जनता से लगातार 23 वर्षों से विधायक भाजपा का देने पर किए थे वादा विधायक बनने पर देंगे मंत्री पद – मरवाही विधानसभा में अविभाजित मध्य प्रदेश से अलग होने पर छत्तीसगढ़ में मरवाही विधानसभा कांग्रेस के हाथों होने के कारण मरवाही के मूलभूत सुविधा शिक्षा स्वास्थ्य एवं आम जनता तक नहीं पहुंच पाता था लगातार मरवाही की जनता राजनीति के शिकार से एवं प्रशासनिक लोगों की नजर अंदाज करने से विकास और रुद्र रहा परंतु विधानसभा 2023 में विधायक भाजपा से बनाकर मरवाही क्षेत्र में लगातार क्षेत्र को विकास की गति देने के लिए मोदी की गारंटी एवं केंद्रीय नेतृत्व एवं विकास को ध्यान पर रखकर मरवाही सीट से भाजपा के विधायक बनने पर मंत्री पद बनाकर छत्तीसगढ़ की अंतिम छोर मध्य प्रदेश से लगी होने के कारण विकास के नाम पर मरवाही विधायक को मंत्री पद के दावेदारी के लिए आवाज बुलंद कर दिए हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button