ब्रेकिंग न्यूजरायगढ़

रायगढ़ में वन विभाग की सतर्कता : लोडिंग के दौरान अवैध लकड़ी से लदा 14 चक्का ट्रक पकड़ा परंतु हाथ खाली!!

अपने आस पास की छोटी बड़ी खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें:.7898273316

Spread the love

रायगढ़ में वन विभाग की सतर्कता : लोडिंग के दौरान अवैध लकड़ी से लदा 14 चक्का ट्रक पकड़ा परंतु हाथ खाली!!

रायगढ़@टक्कर न्यूज :- वनमंडल अधिकारी रायगढ़ के दिशानिर्देश पर सीडीओ रायगढ़ के नेतृत्व में वन विभाग ने बीती तड़के रात बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लकड़ी की तस्करी को लोडिंग के दौरान ही पकड़ लिया। गुप्त सूचना पर रायगढ़ वन उपनिरीक्षक हेमलाल जायसवाल और उनकी टीम ने मौके पर छापेमारी कर एक 14 चक्का ट्रक (नंबर HR/69/D/9616) को तेंदू एवं खैर लकड़ियों से लोडिंग के समय रंगे हाथों धर दबोचा। साथ ही मौके से एक स्कॉर्पियो कार (नंबर HR/13/V/0230) भी जब्त की गई।

घटना स्थल कुरमा पाली और गोर्रा मार्ग के बीच का है, जहां तस्कर रात के अंधेरे में लकड़ी लोड कर रहे थे। वन विभाग की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए ठीक उसी समय दबिश दी, जब ट्रक में लकड़ी लादने का काम चल रहा था। जब्त लकड़ियां तेंदू और खैर प्रजाति की हैं।

वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत अपराध कायम कर दोनों वाहनों को सीज कर दिया है। चालक फरार और एक संलिप्त व्यक्ति से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच चल रही है।

वन उपनिरीक्षक हेमलाल जायसवाल ने बताया, “लोडिंग की सूचना मिलते ही टीम ने तुरंत कार्रवाई की। यह तस्करी का बड़ा रैकेट हो सकता है। जांच में नाम सामने आ सकते हैं।” सीडीओ रायगढ़ के निर्देशन में जांच तेज कर दी गई है और कुछ घंटों में बड़े खुलासे की उम्मीद है। क्योंकि गाड़ी नंबर सहित आवेदन बना कर RTO भेजा जाएगा ताकि दोनों गाड़ियों की पूरी जानकारी सामने आ सके, जिससे इस सरगने के मास्टरमाइंड की जल्द गिरफ्तारी हो सके।

वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और अवैध लकड़ी तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। यह कार्रवाई वन संपदा की सुरक्षा की दिशा में एक मजबूत संदेश है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button