सौम्या चौरसिया को फिर झटका.. हाईकोर्ट ने ख़ारिज की जमानत याचिका.. डेढ़ साल से जेल में हैं सौम्या..
सौम्या चौरसिया छत्तीसगढ़ में सामने आये कोयला घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जेल में बंद हैं। सौम्या चौरसिया को साल 2022 के दिसंबर महीने में ईडी ने हिरासत में लिया था।
बिलासपुर : कोयला लेव्ही वसूली मामले में पिछले डेढ़ साल से जेल में बंद पूरा राप्रसे अफसर सौम्या चौरसिया को एक बार फिर से उच्च न्यायालय से तगड़ा झटका लगा हैं। हाईकोर्ट ने दूसरी बार सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका ख़ारिज की हैं। जस्टिस नरेंद्र व्यास की कोर्ट में इस बेल पिटीशन पर सुनवाई पूरी हुई लेकिन उन्हें अंतरिम राहत नहीं मिल सकी। अब इस पर अगले महीने 10 जून को सुनवाई होगी।
कौन है सौम्या चौरसिया?
सौम्या चौरसिया छत्तीसगढ़ में सामने आये कोयला घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जेल में बंद हैं। सौम्या चौरसिया को साल 2022 के दिसंबर महीने में ईडी ने हिरासत में लिया था। तब वह मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव के तौर पर तैनात थी। हालाँकि बाद में उन्हें निलंबित आकर दिया गया। बताया जा रहा है कि घोटाले का पूरा मामला मनी लॉन्ड्रिंग मामला खदानों में लगे ट्रांसपोर्टर और ट्रकों पर अवैध लैवी वसूलने का है। उस वक्त यह आशंका जताई गई थी कि आरोपियों ने मिलकर 16 महीनों में 500 करोड़ रुपये यहां से वहां किए।