Uncategorized

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवम् श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समिति कोटमी के माध्यम से अयोध्या से पूजित अक्षत कलश वितरण कोटमी मंडल के सभी ग्रामों में किया गया।

Spread the love


पेंड्रा। जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के कोटमी मंडल के सभी ग्रामों में अयोध्या से पूजित अक्षय कलश वितरण किया गया। कार्यक्रम में हजारों राम भक्तों में उत्साह देखा गया जय श्री राम के नारों से पूरा कोटमी क्षेत्र भगवामयी हो गया।
हर ग्राम अयोध्या धाम का लक्ष्य पूरा होते दिखा। सभी ग्रामों के द्वारा बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा यात्रा निकाला गया। इस कार्यक्रम में भव्य भंडारा का आयोजन श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समिति कोटमी के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के राम भक्त झूम उठे सभी ग्रामों में एक नया उत्साह देखा गया। जगह जगह पुष्प वर्षा एवम् आरती कर अक्षत कलश का स्वागत किया गया। जिसमे संत स्वामी श्री कृष्ण प्रापन्ना चार्य ,हर्ष छाबरिया विश्व हिन्दू परिषद ज़िला अध्यक्ष, बजरंग दल जिला संयोजक सागर पटेल, प्रकाश साहू , विनय पांडेय, देवांश तिवारी,नवीन विश्वकर्मा, भूपेंद्र चौधरी, कंचन सिंह, संतोषी साहू, आनंद यादव,श्रीकांत ताम्रकार, राजा कश्यप, विमल मिश्रा,मेघा साहू,कु अमिशा साहु, कु प्रीति साहू ,रतन केसरवानी, मुकेश जायसवाल, कृष्ण कुमार साहू, सतीश शर्मा,राकेश त्रिपाठी, मनीमोहन राय, शिव गुप्ता, रामकुमार साहू,अशोक साहू, राजेश शर्मा,अमन साहु, राजकुमार श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव,भूप सिंह,कृष्ण कुमार केवट, श्रीकांत ताम्रकार,इ मनीराम केवट रविशंकर पुरी,बलराम तिवारी, सीताराम केवट,पवन केशरी, इतवार सिंह, अमित केसरवानी, राकेश चौधरी,सजय पुरी, ब्रजेश पुरी,अनुज साहु,राजा गुप्ता,अक्षत गुप्ता,अशिष साहु, आशीर्वाद जायसवाल एवम् बड़ी संख्या में राम भक्त उपास्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button