रायगढ़

सारंगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोडम में आमंत्रण कप क्रिकेट प्रतियोगिता.. पढ़े पूरी खबर…

Spread the love

सारंगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोडम में आमंत्रण कप क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन – 04 का फाइनल मुकाबला रविवार को छर्रा और स्टार इलेवन गोडम के बीच खेला गया। जिसमें छर्रा टीम की कप्तान सुनील ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवर में 10 विकेट खोकर 59 रन ही बनाए। लक्ष्य की पीछा करने उतरे स्टार इलेवन गोडम की सलामी बल्लेबाज विजय और टेकचंद ने तूफानी पारी खेलते हुए मात्र 6 ओवर में 1 विकेट खोकर ट्राफी अपने नाम कर लिए। वहीं तृतीय पुरस्कार के लिए पिंड्री और हिर्री के मध्य खेला गया जिसमें पिंड्री की टीम विजेता रहा। आमंत्रण कप सीजन 04 के विजेता को प्रथम पुरस्कार 11,111एवम कप (श्रीमती ललिता चंद्रप्रकाश साहू जी सरपंच ग्राम पंचायत गोडम के द्वारा दिया गया) व द्वितीय पुरस्कार 7001 एवम कप(श्री रामप्रताप साहू जी जे.के.क्रेसर के द्वारा दिया गया) एवं तृतीय पुरस्कार 3001 एवम कप(श्री विश्वनाथ सिदार जी ग्राहक सेवा केंद्र के द्वारा दिया गया) प्रथम द्वितीय और तृतीय टीम के विजेता को चमचमाती ट्रॉफी (बाबा बुक डिपो के द्वारा दिया गया) मैन ऑफ द सीरीज गोडम टीम के जय साहू को श्री भूषण सिदार जी डिप्टी रेंजर वन विभाग के द्वारा दिया गया। एवम फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच गोडम टीम के उप कप्तान विजय साहू को श्री प्रशांत सिंह वारे के द्वारा दिया गया व ऑरेंज कैप जय साहू और पर्पल कैप छर्रा के आदित्य को डॉक्टर अविनाश भारद्वाज MBBS (MD) हिर्री के द्वारा दिया गया। प्रतियोगिता समापन के अवसर पर श्री प्रणय सिंह वारे जनपद पंचायत सदस्य सारंगढ़,श्रीमती ललिता चंद्रप्रकाश साहू सरपंच ग्राम पंचायत गोडम,श्री भगत यादव पंच,श्री टेकचंद रात्रे पंच,श्री बोधीचंद्र साहू पंच,श्री छतसाय यादव पंच,श्री जीतराम सिदार पंच,श्री दयाराम साहू,श्री विश्वनाथ सिदार,श्री भूषण सिदार,श्री मकरध्वज साहू,श्री भूपेंद्र चौहान,श्री चंद्रप्रकाश साहू,श्री पुरंधर राजपूत,श्री लोचन यादव श्री अजय साहू,श्री ओमप्रकाश साहू,एवम महिला समूह,सहित समिति सदस्य दीना सिदार,अजय साहू (बबलू) विजय साहू,पुरषोत्तम रात्रे, ढालेंद रात्रे,बजरंगी यादव,हरी अजगल्ले विजय राजपूत,विवेक भारद्वाज,सागर अजगल्ले,सूरज रात्रे,विनोद साहू,दीपक निषाद,दिलीप सिदार,महेश यादव,पुस्पेंद्र साहू, रिशु यादव,शनि यादव सहित हजारों की संख्या में दर्शक एवम ग्रामवासी मैच का आनंद लेने के लिए उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button