Uncategorized

डॉ.हिनासिंह जूदेव ने गौरेला में किया जनसंपर्क

Spread the love




कोटा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की धर्मपत्नी डॉ.हिनासिंह जूदेव ने आज गौरेला नगर में घर घर जाकर जनसम्पर्क किया.उन्होंने गौरेला वासियों से अपील की वे नगर और क्षेत्र के विकास के लिये भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को कमल निशान में वोट देकर विजयी बनवें.छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के 15 साल ओर केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताते हुये उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे में विफल बताया.विभिन्न स्थनों में महिलाओं ने डॉ.श्रीमती हिनासिंह जूदेव की आरती उतारी और स्वागत किया.इसके पूर्व वे नगर के विभिन्न दूर्गा पंडालों में गई और दुर्गोत्सव समिति के सदस्यों से मुलाकात की.
इस जनसम्पर्क के दौरान भाजपा जिला महामंत्री राकेश चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष मुकेश दुबे,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बालकृष्ण अग्रवाल,सह प्रभारी तापस शर्मा,पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष सन्दीप जायसवाल,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष समीरा पैकरा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंग धीरज,मंडल अध्यक्ष राजकुमार रोहणी,शिव शर्मा,राखीसिंग गहलोत,,संतोष तिवारी,मोहितसिंह राजपूत,पीयूष अग्रवाल,सन्नी आगवानी,सिद्धार्थ दुबे,गौरव शर्मा,चित्राणि जायसवाल,मनोरमा गुप्ता,रानू नामदेव,नीतू श्रीवास,ममता मार्को,रमा राठौर,उमा चक्रधारी, उमा कात्यानी कोशले, प्रदीप जायसवाल,देवसिंह राजपूत,वीरेंद्र विश्वकर्मा,प्रखर नामदेव,दिलेश्वर सिंग राजपूत,शंकर सोनी,मानस अग्रवाल ,रितेश साहू,सुदामा चक्रधारी,मनीष जायसवाल सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button