Uncategorized

थाना प्रभारी के इशारे पर दोहरे हत्याकांड को कबूलने शराब दुकान सेल्समेन के ऊपर दबाव डालने का गंभीर आरोप….

Spread the love


शारीरिक और मानसिक रूप से किया जा रहा प्रताड़ित…

क्या बेगुनाह को हत्यारा घोषित करने के लिए रचा जा रहा है षड्यंत्र??

पीड़ित सह परिजनो एसपी से लगाई न्याय की गुहार।।


रायगढ़/ सिवनी थाना क्षेत्र में लगभग एक माह पूर्व दिल दहला देने वाली दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था जिसमें हत्यारे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है लेकिन घटना को लगभग 24 दिन गुजर जाने के बावजूद हृदय विधायक घटना को अंजाम देने वाला हत्यारा पुलिस की पकड़ से बाहर है। जहां एक और असल हत्यारे पुलिस की पकड़ से दूर है वहीं दूसरी ओर सिवनी थाना क्षेत्र के शराब दुकान में काम करने वाले सेल्समैन के ऊपर की पूछताछ के नाम पर पुलिस द्वारा बार-बार थाने बुलाकर न सिर्फ गाली गलौज और मारपीट की गई है बल्कि दोहरे हत्याकांड को कबुल के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से दबाव बनाने के गंभीर आरोप हैं।

पीड़ित प्रार्थी ने अपनी आवेदन में उल्लेख किया है कि मैं भरत बघेल उम्र 27 निवासी जिला रायगढ़ का है। महोदय बिगल 3 वर्षों से में शराब भदी मे सेल्समेन का कार्य करते आ रहा है। यह कि 4-5 नवंबर की रात सिवनी भट्टी में कार्य करने वाले दो चौकीदारों की हत्या हुई है जिसे CCTV में आरोपी के विडीयो भी सुरक्षीत हैं। महोदय यह की घटना के दो दिन बाद सिवनी थाना प्रभारी के बारा मुझे घटना के सम्बंध में पुछताछ करने थाने बुलाया और बयान लेने के बाद छोड़ दिया। फिर पुनः 21/11/23 को थाने बुलाया और मुझे लेदर बेल्ट और डंडे से बेतहासा मारपीट किया और दोहरे हत्या को कबूलने के लिए कहा गया। सबह 10 बजे से रात 10.00pm तक मारपीट करने के बाद रात 10.30pm को छोड़ दिया। तीसरी बार फिर 28/11/23 को साय 6.00 सिवनी थाने से आए दो पुलिस ने कहा कि हम रात को आयेंगे अकेले रहना कह कर चले गए फिर लगभग 8.30 बजे रात को 5-6 लोग आये फिर दो पुलिस वाले मुझे गाली-गलौच कर गंदी-गंदी भाषा का उपयोग कर धमकाया फिर शराब दुकान के पिछे तरफ लेकर गये और साथ मे लाये काले रंग के कपड़ो को पहनने को कहा मना करने पर मारने लगे मैं डर के मारे मजबूर होकर उन कपड़ो को पहना जिसका पुलिस वालो ने फोटो-विडियो बनाया है। उन्होने मुझे जानसे भारने की धमकी देते हुए कहा कि हात्याकांड को कबूल कर लो नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा।

महोदय यह कि हत्याकांड में दिख रहे कद-काठी और हूलिये जैसा कपड़ा मुझे जबरदस्ती पहनाये है। महोदय हत्याकांड को कबूलने मुझे मानसीक और शाररीक रूप से प्रताड़ीत किया जा रहा है। तभा मेरी जान को खतरा है। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मुझ प्रार्थी की शिकायत को संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही कर मुझे सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करें।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button