Uncategorized

भाजपा नेता प्रकाश चन्द्र जाखड़ ने दिखाई जनशक्ति भरा पसान से जनपद सदस्य का नामांकन

Spread the love


प्रकाश चंद्र जाखड़ के शक्ति प्रदर्शन से विरोधियों की नींद गायब


नामांकन दाखिल करने के बाद प्रकाश चंद जाखड़ ने कहा जनता ने दिया मौका तो स्वास्थ्य, शिक्षा सुधार रहेगी पहली प्राथमिकता.

कोरबा/पोंडी उपरोड़ा 30 जनवरी 2025 : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन का दौर शुरू हो चुका है। जिला मुख्यालय से लगभग 110 किलोमीटर दूर पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत पसान से आज क्षेत्र के वरिष्ठ नेता प्रकाश चंद्र जाखड़ आज जनपद सदस्य का नामांकन दाखिल करने पोंडी उपरोड़ा जनपद कार्यालय पहुंचे। लगभग 40 गांडियों का काफिला इस नामांकन रैली में शामिल हुए। पसान से भाजपा के चर्चित नेता प्रकाश चंद्र जाखड़ में जनपद चुनाव में प्रत्याशी के रूप में चुनावी बिगुल फूंक दिया है। उनका कहना है कि जनता का विश्वास ही मेरी राजनीतिक पूंजी है और मैं जनता के ही दम पर चुनाव मैदान पर उतरा हूँ।

कोरबा जिले के पौड़ी उपरोड़ा विकासखंड में एक से बढ़ कर एक राजनीतिक अनुभवी और मंजे हुए दिग्गज उम्मीदवारो को लेकर आम जन में भी आपसी मंथन शुरू हो गया है। यहां तक कि सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका और पकड़ बनाए रखने वाले कई युवा नेता अब राजनीति की रणभूमि में अपना कदम रखने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। इन सब से ऊपर अनुभवी भाजपा नेता एवं पूर्व जनपद सदस्य प्रकाश चंद जाखड़ ने दावेदारी करके राजनीतिक नेताओं की नींद उड़ा दी हैं। राजनीतिक पंडितों के अनुसार क्षेत्र में उनके द्वारा किया गया विकास कार्य एवं राजीतिक अनुभव कही न कही उन्हें जनपद की कुर्सी तक पहुंचाने का इशारा कर रही है ।

राजनीति के मंजे हुए नेता साथ ही सामाजिक क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को लेकर लोकसभा और विधान सभा चुनाव में भी अपनी आवाज मुखर की थी। उनकी नेतृत्व करने की क्षमता और लोगों के समस्याओं की गहरी समझ उन्हें मजबूत और भरोसेमंद प्रत्याशी बना रही है जो कि जमीनी स्तर पर भी लोगों की मुख्य मुद्दों को लेकर भी अपनी गंभीरता दिखाते हुए पसान स्वास्थ्य केंद्र में बेड की संख्या को बढ़वाने के साथ ही स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करना पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा यदि उन्हें मौका मिलता है तो ‘वे इस क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाई तक ले कर जाने का प्रयास करेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button