Uncategorized

केंद्रीय विद्यालय अमरकंटक में मनाया गया एक तारीख-एक घंटा स्वच्छता कार्यक्रम

Spread the love




केंद्रीय विद्यालय अमरकंटक में ‘एक तारीख-एक घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन 1 अक्टूबर २०२३ को प्रातः 10 बजे से किया गया| कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व प्रातः कालीन सभा हुई| इस सभा में सभी बच्चों ने स्वच्छता के प्रति शपथ लिया| विद्यालय के प्राचार्य श्री रतन कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम के प्रयोजन, स्वच्छता के महत्त्व को बताया| साथ ही इसे दैनिक जीवन की एक आदत के रूप विकसित करने प्रति प्रेरित भी किया| आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक आचार्य डॉ. नारायण भोसले कम्प्यूटर विभाग इ. गाँ. रा. जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक और मॉडल ट्राइबल स्कूल, इ. गाँ. रा. जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के प्राचार्य डॉ. राज नारायण ओझा उपस्थित थे|
सभी शिक्षक, बच्चें और अभिभावक विद्यालय से हनुमान मंदिर गए| सभी ओजपूर्ण नारे लगाते और रास्ते की साफ़-सफाई करते हुए गंतव्य स्थल तक पहुँचे| मंदिर प्रांगण को साफ किया, तत्पश्चात विद्यालय के पार्किंग क्षेत्र को स्वच्छ किया|
सभी शिक्षक और बच्चें ‘एक तारीख-एक घंटा’ कार्यक्रम के प्रयोजन को पूर्ण कर विद्यालय में एकत्रित हुए| कुछ बच्चों ने इस कार्यक्रम के अनुभव को हम सभी के साथ साझा किया| इस कार्यक्रम में शिक्षक, बच्चें और अभिभावक सहित लगभग 70 लोगों ने शिरकत की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button