Uncategorized

भव्य आयोजन में हुआ शिक्षाविदों का सम्मान

🌼 *भव्य आयोजन में हुआ शिक्षाविदों का सम्मान*
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

*साथ ही हुआ विराट कवि सम्मेलन का आयोजन*
००००००

खरसिया :

साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों की अग्रणी मंच काव्य कलश कला एवं साहित्य परिवार खरसिया के तत्वावधान में विभिन्न जिलों से पधारे शिक्षविदों का सम्मान किया गया। गायत्री मंदिर प्रांगण खरसिया में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से पधारे साहित्यकारों एवं शिक्षाविदों की गरिमामय उपस्थिति रही।
विभिन्न शासकीय अशासकीय संस्थाओं में कार्यरत समाज के मार्गदर्शक एवं राष्ट्र निर्माता शिक्षकों को मंच द्वारा भव्य सम्मान समारोह में 40 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं को “काव्य कलश शिक्षक रत्न सम्मान 2023” प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम वेदमाता गायत्री की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम दौर में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बेमेतरा से रामानंद त्रिपाठी, सिमगा से मनीराम साहू ‘मितान’, साजा से ईश्वर साहू ‘आरूग’, बिलाईगढ़ से शशिभूषण स्नेही, सांरगढ़ से भागवत साहू, तमनार से तेजराम नायक की गरिमामय उपस्थिति हुई थी जिन्होंने शानदार काव्यपाठ किया। कवि सम्मेलन का संचालन मंच की अध्यक्ष प्रियंका गुप्ता ‘प्रिया’ द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सभापति श्रीमती अर्चना सिदार जी, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार श्री श्याम नारायण श्रीवास्तव जी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. दिलीप गुप्ता जी, पत्रकार श्री जयप्रकाश डनसेना जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अनामिका संजय अग्रवाल अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ने किया। सम्मान समारोह का संचालन मंच के उपाध्यक्ष राकेश नारायण बंजारे द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मंच संस्थापक पुरूषोत्तम गुप्ता द्वारा सभी अतिथियों, साहित्यकारों एवं शिक्षाविदों का आभार व्यक्त किया गया।
सम्मान समारोह में श्री वेदराम चौहान जी (सेवानिवृत्त शिक्षक, पेलमा), श्रीमती रूक्मणि सिंह राजपूत जी (सेवानिवृत्त शिक्षिका, घरघोड़ा), श्री गीता उपाध्याय जी (सेवानिवृत्त शिक्षिका, रायगढ़), श्रीमती उर्मिला सिदार जी (शिक्षिका, पुसौर), श्री हर प्रसाद ढेढ़े जी (टाटा-खरताल), श्री झाडूराम रात्रे जी (डभरा), श्री लीलाधर प्रजापति जी (बिलाईगढ़), श्री विनोद डनसेना जी (बिलाईगढ़), श्री महेत्तर लाल देवांगन जी (बिलाईगढ़), श्री राधेश्याम पटेल जी (रेड़ा, डभरा), श्री हितेन्द्र पांडेय जी (बसना), श्री लोकनाथ तांडेय जी (बिलाईगढ़), सुश्री सुशीला साहू जी (रायगढ़), श्रीमती धनेश्वरी देवांगन जी (रायगढ़), श्रीमती रीना सिंह जी (रायगढ़), श्रीमती आरती मेहर जी (रायगढ़), दीपा साहू जी (तिल्दा), श्री हरेन्द्र डनसेना जी (तमनार), श्रीमती पुष्पा पटनायक जी (तमनार), श्री सुखदेव राठिया जी (तमनार), श्री केदारनाथ स्वर्णकार जी (बरमकेला), श्री कमलेश यादव जी (बरमकेला), श्रीमती पूर्णिमा चौधरी जी (रायगढ़), सुश्री अनुराधा शर्मा जी (रायगढ़), विनोद कुमार जोगी जी (महासमुंद), श्री अशोक कुमार जांगड़े जी (खरसिया), श्री संजीव कुमार राठौर जी (सपिया), श्रीमती संगीता गुप्ता जी (रायगढ़) एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया।

WhatsAppImage2024-01-27at1859541
WhatsAppImage2024-01-27at185954
WhatsAppImage2024-01-27at190002
WhatsAppImage2024-01-27at1900011
WhatsAppImage2024-01-27at185953
WhatsAppImage2024-01-27at1859531
WhatsAppImage2024-01-27at185959
WhatsAppImage2024-01-27at185952
WhatsAppImage2024-01-27at185957
WhatsAppImage2024-01-27at190001
WhatsAppImage2024-01-27at185955
WhatsAppImage2024-01-27at185958
WhatsAppImage2024-01-27at1859551
WhatsAppImage2024-01-27at1859561
WhatsAppImage2024-01-27at185956
previous arrow
next arrow

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!