भारी वाहन सारथी संघठन देश के विकाश हेतू एक महत्वपूर्ण धुरी का जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
जिला ब्यूरो – अजय प्रधान
जी पी एम – जिले के समस्त भारी वाहन चालक जो कि अपने विचार को रखते हुए गाड़ी मालिक व याता-यात विभाग द्वारा बिना वजह अन्यत्र कही भी रोके जाने और प्रताड़ित किए जाने के संबद्ध में चर्चा किया गया।
जिस हेतु सारथी महासंगठन द्वारा अपनी बात उच्च अधिकारियों व अपने सह साथियों का सहयोग हेतू कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं मे चर्चा किया गया।
जो राम जानकी मंदिर कोटमी कला में बैठक आयोजित किया गया था। जिसमें सारथी भाइयों को सावधानी पूर्वक तथा पूर्ण चेतन अवस्था में वाहन चलाने की प्रतिज्ञा ली गई।
तथा देश व समाज की अभिन्न धुरी होने का एहसास कराया गया। पूर्व में सारथी भाइयों द्वारा दिनांक 21/10/2024 को अध्यक्ष और पदाधिकारीयो का चुनाव सर्व सम्मति से सम्पन्न कर लिया गया था।
जिसे सुचारू रूप से निर्वहन करते हुए सभी पदाधिकारी समस्त सारथी सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित हो कर कार्य को संपन्न किए।
जिसमें जिलाअध्यक्ष – खूबचंद मांझी
उपाध्यक्ष – डॉ. देवेंद्र राठौर
महामंत्री -रज्जन मार्को
कोसा अध्यक्ष – गणेश कुजूर
जिला प्रभारी – गणेश रजक
एवं मीडिया प्रभारी -प्रहलाद आर्मो
ने अपनी पद और गरिमा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर किए।