Uncategorized
मरवाही नगर पंचायत को विकसित और खुशहाल बनाएंगे==कांग्रेस प्रत्याशी मधु गुप्ता
कांग्रेस प्रत्याशी मधु बाबा गुप्ता ने कहा़ की ,मरवाही नगर पंचायत को विकसित और खुशहाल बनाएंगे
मरवाही लोहारी कुम्हारी ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बना है ,जो विकाश और बुनियादी सुविधाओं से दूर है
मेरी पहली प्राथमिकता है की मैं नगर को विकसित कर सकूं
नगर की सड़कें बनवाना व उन पर रोशनी की व्यवस्था करवाना। बाजार में सफाई की व्यवस्था करवाना। शहर में लोगों के जन्म और उनकी मृत्यु का लेखा-जोखा रखना। शहर में बीमारी फैलने से रोकने के लिए टीके लंगवाना, साफ पीने के पानी की व्यवस्था करवाना। नगर पंचायतें में पुस्तकालय चलाएंगे है जिससे बच्चे पढ़ सके , स्कूल, बाग-बगीचे, मनोरंजन गृह आदि बनाएंगे शहरों की सफाई करवाना व कचरा को साफ करेंगे ताकि मरवाही लोहारी कुम्हारी साफ सफाई में आगे रहे