समस्याओं के निराकरण हेतु जिला कांग्रेस ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
8 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय का घेराव
पेंड्रा – जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में व्याप्त समस्याओं के निराकरण हेतु जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर 07 दिवस के भीतर सभी समस्याओं के हल करने की मांग की है ।
जिले में व्याप्त प्रमुख समस्या जिसमें अघोषित बिजली कटौती, लाचर कानून व्यवस्था, राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, जल जीवन मिशन में व्याप्त भ्रष्टाचार,कलेक्टर कार्यालय में आम जनता के आवेदनों पर कार्यवाही, टी.एल. प्रकरण का निराकरण, रेत परिवहन के नाम पर ट्रैक्टर मालिकों से अवैध वसूली बंद किया जाए, आबकारी विभाग द्वारा किए जा रहे अवैध वसूली,मरवाही वन मंडल में व्याप्त भ्रष्टाचार, किसानों के खाद बीज की उचित व्यवस्था तथा आवारा पशुओं के कारण हो रही दुर्घटना पर रोक लगाने संबंधित कुल 13 प्रमुख समस्याओं के निराकरण के लिए आज ज्ञापन सौंपा गया है। जिसका निराकरण 07 दिवस के भीतर नहीं होने पर 08 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा ।
आज ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव, नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जालान,ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष प्रसांत श्रीवास ,गोरेला ब्लॉक अध्यक्ष अमोल पाठक, अशोक शर्मा ,शारदा चरण पसारी,पुष्पराज सिंह, अशोक शर्मा,शंकर पटेल , श्रीमती गाजमति भानू, मो.सादिक खान, वैभव तिवारी,संतोष ठाकुर, ममता पैकरा,, श्रीमती श्वेता मिश्रा, सुनीता तिमोथी, गिरजा रानी पोटाम, रेखा रंजन, मंजू सिंह ठाकुर, कलीराम मांझी, श्रीमती विद्या राठौर, मनोज यादव, बाला कश्यप, चांदनी यादव, जलेश सिंह, बलदेव यादव, सुफियान खान, , प्रकाश केसरी, , मोहम्मद नफीस खान, आमिर अली, रवि राय, रियांस सोनी, एस शर्मा,, व अन्य लोग सामिल रहे।