Uncategorized

कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या कर देश में काले कानून को लागू किया: हितानंद अग्रवाल

Spread the love



भाजपा जीपीएम के द्वारा आपातकाल को लोकतंत्र की हत्या के विरोध में काला दिवस के रूप में मनाया
गौरेला: तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने केवल सत्ता के लिए लोकतंत्र की हत्या कर देश में काले कानून को लागू कर अपातकाल लागू किया, इमरजेंसी लगाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब आज देश विकसित भारत की कल्पना को साकार करने की ओर अग्रसर है तब कांग्रेसी नेता देश में लोकतंत्र की दुहाई दे रहे है ।कांग्रेस सरकार ने सैकड़ों बार राज्यों की निर्वाचित सरकारें गिराकर राष्ट्रपति शासन लगाया,कांग्रेस के कार्यकाल में खुलेआम लोकतंत्र का चीरहरण होता रहा।कांग्रेस आज संविधान बचाने की बात कहती है।अभी हुये लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने काल्पनिक रूप से संविधान खतरे की बात का नैरेटिव सेट किया।जनता अब इनकी बातों को समझ चुकी है अब गुमराह नही होने वाली।उक्त बातें भाजपा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के द्वारा आपातकाल 25 जून को 50 वर्ष पूरे होने पर भाजपा गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले द्वारा आपातकाल काला दिवस पर आयोजित विचार गोष्ठी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम पर कोरबा नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और कार्यक्रम के मुख्यवक्ता हितानन्द अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कही!
कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता ,डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया!
इस अवसर पर आपातकाल के विषय पर बृजलाल सिंह राठौर, बालकृष्ण अग्रवाल, डॉ. शिवप्रताप राय,प्रकाश नामदेव, आशीष गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किए गए!
वक्ताओं ने आपातकाल के बारे में विस्तार से बताते हुये बताया की गौरेला पेण्ड्रा से सर्वश्री रामलाल गुप्ता चनावाले,पं. गणेशप्रसाद चतुर्वेदी, दिनेश ताम्रकार,शिवकुमार सोनी,कोमलचन्द जैन,डॉ. प्रणवकुमार बनर्जी,तीरथ प्रसाद,कृपालदास रामा,बी.जी.पाटिल सहित अनेक नेता थे जो आपातकाल के दौरान जेल गये और कांग्रेस सरकार की यातनायें भोगी।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राकेश चतुर्वेदी एवम आभार कार्यक्रम संयोजक संदीप जायसवाल के द्वारा किया गया!
इस अवसर पर कल्लू सिंह राजपूत, लाल जी यादव, कुबेर सर्राती, राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, दिलीप यादव, डॉ. शिव प्रताप राय, द्वारिकप्रसाद सोनी,तापस शर्मा, डॉ. प्रवीन राय, अंकुर गुप्ता, रमेश तिवारी, शंकर चक्रधारी, किशन सिंह, लूशन राठौर, छेदी केशरवानी, संतोष तिवारी, शिव शर्मा, मनीष श्रीवास, मोहित राजपूत, दुर्गेश मिश्रा, गोवर्धन राठौर, जीवन सिंह राठौर, पियूष अग्रवाल, चित्रा सांडिलय, लाल सिंह, दिलीप विश्वकर्मा, दीपक शर्मा, सचिन जैन, कमलेश यादव, विवेक जायसवाल, सिद्धार्थ दुबे, अशोक पेंद्रो, अरुण तिवारी, रियाज कुरैशी, गौरव शर्मा, अमन दुबे, आदित्य गुप्ता, हुकुम यादव, वीरेंद्र विश्वकर्मा ,गणेश पुशाम,अजय रजक,रमेश पाटकर,अशोक साहू,भावेश केशरवानी, रशीद खान, राकेश साहू,राधेश्याम जायसवाल,संतोष संत सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button