Uncategorized
प्राथमिक स्तर के शिक्षको का चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण का हुआ समापन
नई शिक्षा नीति के तहत बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान का चारदिवसीय प्रशिक्षण भाडी जोन 2 मे संपन्न हुआ प्रशिक्षण मे 7 संकुल के शिक्षक शामिल हुए
प्रशिक्षण मे कुशल मास्टर ट्रेनरो ने
खेल खेल मे शिक्षा व विभिन्न गतिविधियो के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान कर शिक्षको को दक्ष किया गया।
समापन अवसर पर निरीक्षण के लिऐ पंहुचे विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर एन चंद्रा ने प्रशिक्षण मे बताई गई तकनीक को शाला मे जमीनी स्तर मे हर हाल मे उतारने एफ एल एन की उद्देश्य की पूर्ति बच्चो से मित्रवत व्यवहार करने हेतु प्रेरित किया व सब प्रशिक्षार्थियो का मार्गदर्शन किया।
इस दौरान भाडी सीएसी लक्ष्मी शंकर गुप्ता, विपिन अग्रहरि,गणेश चौधरी राजकुमार साहू ,संबंधित संकुल के सीएसी व
मास्टर ट्रेनर मानसिंह परतोती,सर्वेश नामदेव उपस्थित थे