रायगढ़

जिला जेल में हिट वेव से परेशान बंदियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है..

रायगढ़ जिले का नंबर वन वेब पोर्टल

Spread the love

मेडिकल कैंप का आयोजन स्वास्थ्य जांच किए जाने के अलावा बंदियों को ors और नींबू पानी का वितरण

रायगढ़ : शहर में बीते 10 /12 दिनों गर्मी का कहर जारी है। तापमान नित नए रिकार्ड दर्ज करवा रहा है। साथ ही हिट वेव के चलने से लगातार शहर वासी भी परेशान हो रहे है।

 

हिट वेव का दुष्प्रभाव जिला जेल में भी देखने को मिल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार जिला जेल में बड़ी संख्या में बंदियों को हिट वेव के कारण लू लगने, अपच,चक्कर आने,सिरदर्द और उल्टी की शिकायत थी।

 

जिला जेल प्रबंधन ने इस विषय में कलेक्टर रायगढ़ को अवगत कराया। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से जिला प्रशासन ने मुख्य जिला स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए जिला जेल में वृहद स्वास्थ्य जांच शिविर लगवाया।

 

यहां शिविर में आए डाक्टरों ने जिला जेल के सभी बंदियों का स्वास्थ्य जांच किया। जिन्हे हिट वेव से परेशानियां हुई थी उन्हे उचित दवाएं दी। इसी तरह महिला बैरक में भी स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। यहां भी उपस्थित डाक्टरों ने महिला बंदियों का स्वास्थ्य जांच किया,उन्हे दवाएं दीं।

 

इसके अलावा बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए जिला जेल प्रबंधन बंदियों को ors घोल का पाउडर और नींबू पानी की प्रतिदिन व्यवस्था कर रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button