रायगढ़

अज्ञात युवकों ने पत्रकार को रोककर किया जानलेवा हमला.. हमले के बाद लूटपाट की घटना को दिया गया अंजाम..  जिसके बाद थाना प्रभारी आवेदन लेने के नाम पर पत्रकारों को घुमाया गया..

Spread the love

अज्ञात युवकों ने पत्रकार को रोककर किया जानलेवा हमला.. हमले के बाद लूटपाट की घटना को दिया गया अंजाम..  जिसके बाद थाना प्रभारी आवेदन लेने के नाम पर पत्रकारों को घुमाया गया..

रायगढ़ । बीते 21/05/24 के दिन हुई घटना पर नहीं हुई f.I.r, कई बार थाना के चक्कर भी काट लिए फिर भी कहा जाता है कल आओ परसो आओ आखिर ऐसे क्यों और क्या है पूरा मामला। दरअसल मामला ले लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत का है, जहां साधना न्यूज के कैमरा मैन व साथी कही गए हुए थे, जिसके बाद वापस आते वक्त घाटी यह घटना। घटना इस्ताल छापरपानी से बांसडाड़ की ओर का है। छापरपानी से बांसडाड़ आते वक्त बांसडांड के पास पीछे से चार पहिया इको प्लस वाहन क्रमांक CG-13-AU-4998 पीछे में था तभी बांसडांड़ में सकरी रोड़ होने के कारण इको प्लस के चालक को जगह न मिली।

इको वाहन चालक के द्वारा पीड़ित बाईक के आगे आकर उसको रोककर पत्रकार और उसके साथी को गाली गलौज कर मां बहन की गंदी गंदी गालिया देते हुये तथा कार चालक रूक कर दिखा रहा हूं मेरा पावर बोलकर अपने दोस्तो को फोन करके बुलाकर पत्रकार और उसके दोस्त के साथ मारपीट एवं लुटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। पत्रकार के सर पर लाठी से जानलेवा वार किया गया जिससे पत्रकार का सर फट गया और काफी खुन बहने के कारण व बेसूद होकर गिर गया उसी समय पत्रकार के साथी अशोक सिदार के पर्स में रखे 8,500/- रूपये लुटकर ले गये। जिसके बाद पत्रकार लगातार लैलूंगा पुलिस थाना गया था, जहां पर उसके आवेदन पर कुछ भी कार्यवाही नहीं किया गया, इसलिए आज पत्रकार पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष रिपोर्ट दर्ज कराने और कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। जिसके बाद रायगढ़ अति. पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने आश्वासन देते हुए कहा इस मामले की जांच कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, साथ ही इस मामले की थाना प्रभारी से जानकारी लेकर मामले में तत्काल f.i.r करने को लेकर आश्वासन दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button