तेज तुफान से जवानों के कैंप को बड़ा नुकसान पहुंचा
सुकमा बिजापुर..प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 14/मई/2024 को दोपहर 3 बजे से 3.30 बजे तक करीब आधे घंटे की तेज आंधी तूफान ने 165 वाहिनी के.रि.पु.बल के कैम्प कुन्देर जगरगुण्डा़ जिला सुकमा को काफी क्षति पहुंचाई है।
दरअसल में हर साल इन दिनों में राज्य के इस धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मौसम अक्सर करवट बदला है। इस दौरान तेज आंधी तुफान एवं बिजली कडकने की स्थिति बन जाती है। जिससे यहां की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के रहने वाले कैंप को भी छोटी बड़ी क्षति पहुंचती रही है।
इस क्रम में दिनांक 14 मई 2024 के दिन आए आधे घंटे के तेज तूफान ने जगरगुंडा कैंप में बने छत को भारी नुकसान पहुचाया है,तथा कैम्प सुरक्षा में लगे हुए इलेक्ट्रोनिक उपकरण को भी नुकसान पहुंचा है।
मौके पर उपस्थित कैम्प कमाण्डर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीयों के द्वारा क्षतिग्रस्त हुए बैरको का मुआयना किया तथा जान-माल व संम्पति के नुकसान का जायजा भी लिया।
क्षतिग्रस्त सम्पति का भौतिक आंकलन कर उसकी सुचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। कमाण्डेंट महोदय के द्वारा संबंधित अधिकारियों से मिलकर जवानों के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उचित दिशा_निर्देश दिया गया।
The post तेज तुफान से जवानों के कैंप को बड़ा नुकसान पहुंचा appeared first on khabarsar.