बेमेतरा छत्तीसगढ़ बेमेतरा मे हो रहा आचार सहिता का उल्लंघंन
बेमेतरा में आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन जिले में अधिकारी कर रहे मानमानी समय पर नही पहुंच रहे कार्यालय मामले में कलेक्टर ने जांच कर कार्रवाई करने की कही बात
मामला बेमेतरा जिला मुख्यालय का है, जहाँ उपपंजीयक कार्यालय के अधिकारी की बड़ी लापरवाही सामने आई है, शासन के स्पष्ट निर्देश के बाद भी मनाने समय पर दफ्तर पहुँचते है, जिससे आमजनों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में आचार संहिता लगा हुआ है, इस दौरान अधिकारी को जिला मुख्यालय में रहने के निर्देश है, ताकि शासन को किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े, लेकिन जिला उपपंजीयक के अधिकारी वीणा पवार मनमर्जी तरीके से दफ्तर पहुँचती है, जिसकी शिकायत लगातार मीडिया को मिल रही थी।
मामले की हमारी टीम के द्वारा पड़ताल की गई, जहाँ शिकायत सही पाया गया, अधिकारी लगातार मनमाने ढंग से दफ्तर पहुँचती है, वही हमारे टीम के द्वारा फोन लगाकर जानकारी लेने पर बदतमीजी से बात करते हुए तुम कौन हो सवाल पूछने वाले कहकर फोन रख दिया गया, वही इस मामले में जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा से शिकायत की गई, जहाँ कलेक्टर ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।
The post बेमेतरा छत्तीसगढ़ बेमेतरा मे हो रहा आचार सहिता का उल्लंघंन appeared first on khabarsar.