नगर पंचायत गौरेला में नियमतः कार्यवाही करने वाले C M O के समर्थन में सामने आए ,निकाय के पार्षदगण व नगरहित में कार्य करने वाले सम्मान्नीय जन,,,,,,,, प्रदीप कुमार जायसवाल
जी•पी•एम• न्यूज गौरेला :— आपको बता दें कि इन दिनों नगर गौरेला में एक नाम काफी चर्चित है ,और वह नाम मुख्य नगर पालिका अधिकारी – नारायण साहू का है ,क्योंकि अभी हाल ही में पूरे देश में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव के अचार संहिता से ठीक पहले ही C M O साहब स्थानांतरण में यहां कार्यभार ग्रहण करते ही ,नगर में साफ-सफाई की व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त कर दिए ,जिससे कि नगर के व्यापारी वर्ग एवं आमजनों के बीच उन्हें काफी सराहना मिली इसके साथ ही C M O साहब ने पद सम्हालते ही कार्यालय में व्याप्त भ्रष्ट शैली के विरूद्ध नियमतः कार्य करने वाले अपने सख्त तेवर से सभी कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों को परिचित करा दिए ! जिसके कारण भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय कर्मचारियों के ठाठ में फर्क पड़ने के साथ ही जेल जाने का भय व्याप्त होने के कारण एवं पुनः नगर की आमजनता के हित में खर्च होने वाली राशि का बंदर-बांट करने की मंशा रखने वाले लोग लगातार उनके विरूद्ध षड़यंत्र कर उन्हें कई प्रकार से हतोत्साहित करने के कार्य करने में जुटे हुए हैं !
दरसल बीते साढ़े चार वर्षों में पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पदाधिकारी/जनप्रतिनिधि , शासकीय कर्मचारियों से सांठ-गांठ कर निर्बाध ढंग से भ्रष्टाचार करते हुए आमजनता के हितों का हनन करने में कोई कसर नही छोंड़े हैं , जिनकी जांच करने में यह तथ्य सामने आया कि गौरेला नगर पंचायत में भी कांग्रेस के कार्यकाल में कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों ने सत्ता के संरक्षण में गौरेला नगर की आमजनता को छलने में कोई कसर नही छोंड़े हैं और अब जबकि जांच उपरान्त उन्ही कांग्रेसी पदाधिकारियों पर कानून का शिकंजा लगातार कसाने लगा तो वे लोग कांग्रेस छोंड़कर भाजपा पार्टी में शामिल होकर स्वयं में अनुमान लगाते हुए कि अब तो हम सत्ता पक्ष भाजपा में शामिल हो चुके हैं और स्वयं को सुरक्षित मानकर वही लोग पुनः अपनी मन-मानी करने में अमादा हो रहे हैं , जिसका C M O गौरेला ने विरोध किया तो सभी के सभी उनकी शिकायत लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंच गए !