RAIGARH : रेलवे मोटर साइकल स्टैंड के संचालक ने की पुलिस के जवान से बदसूलकी..
रेलवे मोटर साइकल स्टैंड के संचालक ने की पुलिस के जवान से बदसूलकी
रायगढ़/टक्कर न्यूज :- रायगढ़ रेल्वे स्टैंड संचालकों की गुंडई खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है आए दिन इनके द्वारा लोगो से अवैध वसूली, बदतमीजी और गाली गलौच की शिकायते सामने आती रहती हैं, इस तरह कल पुलिस के जवान शासकीय कार्य उपरांत रायपुर से जनशताब्दी ट्रेन से रायगढ़ आए और अपनी मोटर साइकल जिसको उन्होंने साइकल स्टैंड में रखा था जिसको उक्त स्थान में देर तक ढूंढने पर नहीं संचालक को ढूंढने के लिए निवेदन किया, जिसपर उन्होंने बदतमीजी करते हुए ढूंढने से मना कर दिया और कहा हम ढूंढने के लिए बूथियार नहीं रखे हैं, जिसके बाद दोनों में बहस बाजी हुए फिलहाल कुछ देर बाद जवान को बाइक मिली जिसके बाद वो पेमेंट करके घर जा रहे थे तब वहां उपस्थित संचालक व टिकट काटने वाले लड़के के द्वारा धमकी दी गई की आज के बाद यहां कोई भी सरकारी गाड़ी नहीं लगेगी, जाकर आरपीएफ जीआरपी के अधिकारी को बता देना ठेकेदार बोला है,

क्या ठेकेदार सच में RPF और GRP से बड़े हो गए है की उनमें जरा सा खौफ नहीं है, जब ये पुलिस के जवान से ऐसे पेश आ रहें है तो पब्लिक से कैसे पेश आते होंगे

कुछ स्टेशन चौंक के गुंडों के इनको संरक्षण प्राप्त होने के वजह से इनके हौसलें बुलंद हैं ऐसे कई केस है जिसमे पब्लिक इनके खिलाफ शिकायत नहीं करती

कुछ दिनों पूर्व रेलवे अधिकारियों के द्वारा अवैध वसूली की शिकायत सही पाए जाने पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया था।

फिलहाल जवान ने उक्त बदतमीजी की शिकायत DRM Bilaspur और RPF के हेड क्वाटर में X ट्विटर के माध्यम से की है।