Uncategorized

सर्व ब्राम्हण परिषद महिला मंडल ने जिले मे रचा इतिहास

Spread the love


नव निर्वाचित अध्यक्ष सर्व ब्राम्हण परिषद महिला मंडल पेंड्रारोड़ डॉ श्रीमती रेणुका शर्माजी एवं उनकी उत्साही टीम ने जिला स्तरीय मंच ब्राम्हण बच्चों की प्रतिभा को आगे लाने के लिए गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे
डॉ श्रीमती रचना शुक्ला जी श्रीमती मंजुला उपाध्याय जी श्रीमती वंदना चटर्जी जी श्रीमती शीतू दुबे जी श्रीमती दीप्ती तिवारी जी श्रीमती ममता पांडेय जी श्रीमती अंजु तिवारी जी श्रीमती मनोरमा तिवारी जी श्रीमती प्रतिमा दुबे जी श्रीमती प्रीति पांडेय जी श्रीमती ज्योति पांडेय जी के द्वारा बहुत ही गरिमामयी संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे जिले भर के ब्राम्हण समाज के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लियाएवं अपनी प्रतिभाओ का प्रदर्शन किया  प्रतिभागी दो आयु वर्ग के हिसाब सीनियर जूनियर केटेगरी के मापदंड मे विनर घोषित किये गये है जिसमे मुख्य अतिथि वरिष्ठ संरक्षक श्री वेद कुमार तिवारी जी श्री मथुरा प्रसाद दुबे जी अध्यक्ष प्रदीप दुबे जी प्रदेश अध्यक्ष wbf श्री वैभव तिवारी जी श्री भूपेंद्र शर्मा जी श्री गौतम जी श्री रमेश तिवारी जी श्री मनीष दुबे जी श्री पुष्पेंद्र त्रिपाठी जी श्री सूर्यकान्त शुक्ला जी एवं महिला मंडल ने पुरुस्कार वितरण किया
चित्रकला मे प्रथम तेजिका चटर्जी द्वितीय सोनाक्षी पांडे तृतीय माधवी पांडेय सीनियर वर्ग मे प्रथम आव्या पांडेय द्वितीय भूमिका शर्मा तृतीय स्वस्तिका चटर्जी
मेहंदी प्रतियोगिता प्रथम भूमिका शर्मा द्वितीय दिव्यांशी तृतीय आव्या पांडेय
रंगोली प्रतियोगिता प्रथम स्वस्तिका चटर्जी द्वितीय भूमिका शर्मा तृतीय माधवी पांडेय
गायन जूनियर प्रथम स्वस्तिका चटर्जी द्वितीय तेजीका चटर्जी तृतीय माधवी पांडेय
गायन सीनियर प्रथम निष्ठा दुबे द्वितीय अभिनव तिवारी तृतीय दिव्यांशी पांडये
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता जूनियर प्रथम सौभाग्या तिवारी द्वितीय विहान शुक्ला तृतीय अदृका दुबे सीनियर मे शताक्षी शर्मा द्वितीय स्वरा तिवारी तृतीय सोनाक्षी पाण्डेय श्लोक व कविता वाचन प्रतियोगिता प्रथम निष्ठा दुबे द्वितीय प्रखर तृतीय जाह्नवी दुबे सीनियर प्रथम माधवी पांडेय द्वितीय स्वरा तिवारी तृतीय सदविका दुबे
एकल नृत्य प्रतियोगिता प्रथम आराध्या तिवारी द्वितीय स्वस्तिका चटर्जी तृतीय सोनाक्षी पाण्डेय सीनियर प्रथम भूमिका शर्मा द्वितीय आव्या पाण्डेय तृतीय श्रुति तिवारी
सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता प्रथम सोनाक्षी आराध्या पांडेय ग्रुप द्वितीय तेजीका माधवी ग्रुप
सर्व ब्राम्हण परिषद पेंड्रारोड़ एवं सर्व ब्राम्हण परिषद महिला मंडल द्वारा समाज के बच्चों मे सनातन संस्कार व संस्कृति को जीवित रखने के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है पुरे जिले मे कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button