उड़ीसा से आ रही कबाड़ से भरी ट्रक को जूटमिल पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ जारी..
कबाड़ से भरी ट्रक को जूटमिल पुलिस ने लिया हिरासत में,
रायगढ़@टक्कर न्यूज : जूटमिल थाना पुलिस ने शक के आधार पर एक ट्रक को हिरासत में लिया है, जो उड़ीसा से भारी मात्रा में कबाड़ लेकर आ रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस ट्रक में कुछ संदिग्ध सामान हो सकता है, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए इसे रोका गया।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ट्रक चालक और उसमें सवार लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कबाड़ वैध रूप से लाया जा रहा था या इसमें किसी तरह की अवैध गतिविधि जुड़ी हुई है।
फिलहाल, ट्रक को थाने ले जाया गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।