CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़

लापरवाही:कापू सड़क निर्माण में हो रही देरी और लापरवाही को लेकर धरमजयगढ़ में महिलाओं ने किया जाम,प्रशासन भी नही दे रही ध्यान,आम जनता हो रहे बेहद परेशान पढ़िए पूरी ख़बर

Spread the love

लोकसभा चुनाव के दरमियान लोग अपनी मांग को लेकर सड़क तक उतरने को मजबूर हो गए है। आपको बता दे की कापू धर्मजयगढ़ रोड का निर्माण पिछले 3 से 4 साल होता जा रहा है ,जो की अब तक पूरा नहीं हो पाया है।

वहीं शहरी क्षेत्र मैं कार्य नही होने से लोगो को न सिर्फ आने जाने मैं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि यूं कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी की,धुंध भरी धूल से लोगो का जीवन बेहाल है ।जिसे लेकर स्थानीय महिलाओं व आम जनता द्वारा रोड को जाम कर अपना विरोध करते दिखे, वही ठेकेदार के सुस्तकार्य प्रणाली से लोगो में काफी आक्रोश नजर आ रहा है।

वहीं ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है और ना ही नालियों का, यदि बरसात में यही हाल रहा तो लोगों के घरों के अंदर पानी घुसने की पूरी संभावना रहेगी।वही ठेकेदार के द्वारा सड़कों में पानी का भी छिड़काव नहीं करवाया जा रहा है, जिसे लेकर भी लोगों में जन आक्रोश दिख रहा है।

आपको बता दें की लोकसभा चुनाव में यहां पर एक मतदान केंद्र भी है इसमें लगभग हजारों मतदाता आकर के वोट डालेंगे वहीं सड़कों कि यह खस्ता हाल स्थिति बिना पानी छिड़काव के धूल भरी आंधी कही वोटिंग परसेंटेज कम होने का कारण न बन जाए। वक्त रहते जरूरत है स्थानीय प्रशासन को इस ओर अपना ध्यान आकर्षित करना चाहिए,

वही आपको बता दे की सड़क परियोजना के लिए गिट्टी की खदान खुद (एस के) की है इसी रोड में पड़ती है, जहा से प्रतिदिन कइयों गाड़ियां  अन्य कम्पनी के गाड़ी लोड लेकर निकल रही है।नतीजतन धूल भरे आंधी से स्थानीय लोगो का जीवन दुभर सा हो गया है।।

The post लापरवाही:कापू सड़क निर्माण में हो रही देरी और लापरवाही को लेकर धरमजयगढ़ में महिलाओं ने किया जाम,प्रशासन भी नही दे रही ध्यान,आम जनता हो रहे बेहद परेशान पढ़िए पूरी ख़बर appeared first on khabarsar.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button