घर घर सम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनायें कार्यकर्ता : काशी साहू
भारतीय जनता पार्टी गौरेला की बैठक कोटा विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं विधानसभा प्रभारी काशी साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक का शुभारंभ भारत माता,डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ ।बैठक को संबोधित करते हुये कोटा विधानसभा के प्रभारी काशी साहू ने कहा गौरेला पेण्ड्रा में समर्पित और उत्साही कार्यकर्ताओं की बड़ी टीम हैं।भाजपा की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ प्रदेश की विष्णुदेव साय की सरकार लगातार जनकल्याणकारी काम कर रही है।यहाँ सभी अनुभवी और वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठे हैं जिन्हें कई चुनाव का अनुभव है, सभी पार्टी की योजना अनुसार बेहतर रणनीति बनाकर जमीनी स्तर पर कार्य करें।भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू सरल और सहज व्यक्ति है वे जीतने के बाद लगातार क्षेत्र के लोगों से जीवंत सम्पर्क रखेंगे और जनसमस्याओं के निराकरण हेतु ततपर रहेंगे।हमे 07 मई तक आराम नही करना है लगातार जनता के बीच सरकार को उपलब्धियों को बताकर घर घर सम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में अधिकतम मतदान कराना है।बैठक को भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजलालसिंग राठौर ने भी सम्बोधित किया।संचालन मंडल अध्यक्ष राजकुमार रोहणी ने किया।
इस बैठक में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष मुकेश दुबे,जिला भाजपा मीडिया प्रभारी बालकृष्ण अग्रवाल,अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीपसिंह धीरज,आशीष गुप्ता,संतोष तिवारी,सचिन जैन,पवन पैकरा,मोहितसिंग राजपूत,शिव शर्मा,राखीसिंग गहलोत,बेचन मिश्रा,रामखिलावन गुर्जर,अशोक यादव,दुर्गेश मिश्रा,प्रखर नामदेव,नीलेश नामदेव,मनीष जायसवाल,दिलेश्वर राजपूत,सुदामा चक्रधारी,जयपाल बंजारा,अमित सोनी,राकेश साहू,भोला चक्रधारी,नारायण सोनी,शैलेष मसीह,शंकर सोनी,रोहणी राठौर,मुकेश पैकरा,मुकेश जायसवाल,रमाकांत शर्मा,प्रतीक गुप्ता,नारायण मेश्राम,ईश्वर मोंगरे,गेंदलाल मेश्राम,दिलीप विश्वकर्मा,विजय जायसवाल,श्यामबिहारी साहू ,अभिमन्यु गुप्ता सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस दौरान भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर बाबी शर्मा और चेतन विश्वकर्मा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।