CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़

प्रतिबंधित माओवादियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा शीध्र आत्मसर्मपण करें -कलेक्टर

Spread the love

बीजापुर बीजापुर जिले में माओवाद के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते नक्सली बौखलाहट के कारण आम नागरिकों और बेकसूर और मासूम लोगों को क्षति पहुंचाने में निरंतर प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में जिला कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने नक्सलियों को प्रतिबंधित माओवादी विचार धारा एवं हथियार छोड़कर आत्मसर्मपण करने की बात कही कलेक्टर ने कहा कि अभी भी समय है

विदेशी विचार धारा को छोड़ कर अपने और अपने आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए आत्मसर्मपण करें और नई पुनर्वास नीति के तहत उनको पुर्नवास किया जाएगा।जो लोग पूर्व में आत्मसर्मपण किए हैं आज वे लोग मुख्य धारा में जुड़कर बेहतर जीवन जी रहे हैं और अपने परिवार अपने बच्चों के सुखद भविष्य की ओर अग्रसर हैं।

आज जो शिक्षा स्वास्थ्य और विकास से ग्रामीणों को दूर रख कर है वह स्वयं उच्च शिक्षित है लैपटॉप, कम्प्यूटर और उच्च तकनीकी ज्ञान रखते हैं। नक्सलियों के प्रेसनोट में जो किसी शहरी क्षेत्र में बना दिखता है में शुद्ध हिन्दी, बिना किसी व्याकरण एवं वर्तनी त्रुटि के देखा जा सकता है और वही लोग बीजापुर की एक पीढ़ी को शिक्षा से वंचित करने का पाप किया है।

यह विकास विरोधी तत्व बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास से ग्रामीणों को दूर रखकर अपने नापाक मसूंबो की पूर्ति के लिए सुनियोजित ढंग से आतंक कर रहे हैं, इसका अंत तय है। जिस तरह उनके द्वारा लगाए आईईडी ब्लास्ट से बीजापुर के बेकसूर और मासूम ग्रामीण आदिवासी तथा पुलिसकर्मी मारे जा रहे हैं वह घोर निंदनीय है इसका खामियाजा उनको भुगतना पडे़गा और अरबन नक्सलियों के खिलाफ भी कार्रवाई तेज किये जाऐंगे।

बीजापुर के भोली-भाली जनता इनके नापाक मंसूबो को समझ चुकी है और विकास की ओर अपना कदम बढ़ा रही है। इसका ताजा उदाहरण दो बार नक्सली बंद के आह्वान को आम जनता ने सिरे से नकार दिया। लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन 2024 में भी लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था अपनी आस्था व्यक्त की है।

The post प्रतिबंधित माओवादियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा शीध्र आत्मसर्मपण करें -कलेक्टर appeared first on khabarsar.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button