Uncategorized

मरवाही बिना सर्च वारंट के कांग्रेस कार्यकर्ता के घर तलाशी ,बालोद विधायक संगीता सिंहा पहुंची मरवाही थाना कहा़ अत्याचार नही सहेंगे

Spread the love


मरवाही विधानसभा के ग्राम चनडोंगरी के कांग्रेस कार्यकर्ता सेक्टर प्रभारी नारायण गुप्ता के घर दिनांक 21,4,2024 को निर्वाचन आयोग के नाम से कई लोग निजी निवास आकर कहा़ की आप के घर चुनाव का सामग्री  है  ,कहकर घर में घुस गए जूता चप्पल पहने लोग भगवान घर होते अलमारी और अन्य जगह का सामान फेंक कर चेक करने लगे ,बहन बेटियों के बोलने पर उन्ही गाली गलौच कर दिए ,जबकि उनको घर से कुछ नही मिला लेकिन जितना एक आम आदमी का सम्मान गिराना था वो सब किए। आज दिनांक कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ता नारायण गुप्ता और भानु ओट्टवी जब बैठक लेने आई बालोद विधायक संगीता गुप्ता को जानकारी दिए तो विधायक जी कार्यकर्ताओं की आशु देख नही पाई और तुरंत कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मरवाही थाना पहुंची जहां मरवाही थाना प्रभारी रात्रे को आवेदन देकर अपराध दर्ज करने की बात कही जहां थाना प्रभारी को ऊपर से किसी का फोन आने पर  ,मेरे अधिकार से ऊपर की बात कही तो विधायक जी ने एसडीएम मरवाही से बात की और तुरंत कार्यवाही की बात की लेकिन अधिकारियों द्वारा टाल मटोल की बात को गई
आगे विधायक  संगीता सिंहा जी मीडिया से बात करते हुए कहा़ की लोकतंत्र खत्म हो चुकी है शासन प्रशासन बीजेपी के इशारे में कार्य कर रही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीड़ित किया जा रहा है ,मैं मरवाही आई थी लेकिन कार्यर्ताओ की पीड़ा सह नहीं पाई हम लड़ेंगे अंतिम सांस तक इस तरह के प्रताड़ना को हम नही सहेंगे
विधायक जी के साथ गौरेला पेंड्रा मरवाही के कांग्रेस के नेता साथ रहे जिसमे जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र बघेल मनोज गुप्ता  जनपद उपाध्यक्ष अजय राय नरेंद्र राय अमन शर्मा शमीम शेख हरीश राय सहित कार्यकर्ता मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button