Uncategorized

साप्ताहिक कोटमी बाजार एवं सकोला-कोटमी बस स्टैंड में कीचड़ ,गंदगी एवं सड़ांध से नागरिक परेशान

Spread the love



जिम्मेदारों को जगाने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकोला की छात्राओं ने निकाली स्वच्छता रैली
साप्ताहिक कोटमी बाजार में व्यापारियों एवं ग्रामीणों के लिए नहीं है कोई सुविधा, ना शेड, ना सीमेंट सड़क और ना ही नागरिक सुविधा
बेजा कब्जा के साथ चारों ओर कीचड़ एवं गंदगी का साम्राज्य,
आदिवासी अंचल गौरेला पेंड्रा मरवाही में मंगलवार भरने वाले साप्ताहिक कोटमी बाजार एवं सकोला -कोटमी बस स्टैंड में कीचड़ गंदगी एवं सड़ांध को देखते हुए जिम्मेदारों को जगाने स्कूल की छात्राओं ने स्वच्छता सप्ताह के तहत स्वच्छता रैली का आयोजन किया एवं बाजार तथा ग्राम का भ्रमण करते हुए स्वच्छता नारों के साथ लोगों को जागरूक किया साप्ताहिक कोटमी बाजार जिले का सीमावर्ती सबसे बड़ा साप्ताहिक बाजार है। जहां कोरिया एवं कोरबा जिले के मातिन क्षेत्र के गांव सहित लगभग डेढ़ सौ गांवों के व्यापारी ग्रामीण नागरिक अपनी जरूरत का सामान बचने एवं खरीदने आते हैं। सब्जी के मामले में यह साप्ताहिक बाजार जिले का सबसे बड़ा बाजार माना जाता है इसके बावजूद इस साप्ताहिक बाजार में चारों ओर गंदगी कीचड़ एवं सड़ांध फैली हुई है। लगभग एक वर्ग किलोमीटर में फैले इस साप्ताहिक बाजार में ग्रामीण अपनी जरूरत के लिए पहुंचते हैं परंतु साप्ताहिक बाजार की अव्यवस्था देखकर लोग दुखी हो जाते हैं। जहां एक और बाजार में चारों ओर बेजा कब्जा बढ़ रहा है वहीं इस महत्वपूर्ण साप्ताहिक बाजार में व्यवस्थित रूप से ना ही बाजार सेट बनाए गए हैं और ना ही सीमेंट सड़क बनाई गई है वहीं बाजार में ना तो उचित सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था है और ना ही पेयजल की। स्थिति यह है कि बीते 4 महीने से हो रही बारिश का पानी बाजार में भरता है जिससे चारों ओर कीचड़ एवं गंदगी पसरी हुई है पानी की उचित निकास की व्यवस्था नहीं है और नहीं साफ सफाई का उचित प्रबंध। उसके बाद स्थिति यह है कि सामग्री बेचने आए दुकानदारों से तथा सब्जी विक्रेताओं से कहीं पर ग्राम पंचायत कोटमी द्वारा नियुक्त ठेकेदार एवं कहीं पर अनाधिकृत रूप से लोग वसूली करते हैं बदले में दुकानदारों एवं उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की जन सुविधा उपलब्ध नहीं है। कोटमी साप्ताहिक बाजार एवं बस स्टैंड में व्याप्त गंदगी कीचड़ एवं सड़ांध को देखते हुए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकोला की छात्राओं ने स्वच्छता सप्ताह के तहत जिम्मेदारों को जगाने एवं जन समुदाय को जागृत करने के उद्देश्य से एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया एवं नारे लगाते हुए ग्राम एवं बाजार का भ्रमण कर स्वच्छता की अपील की। छात्राओं की इस रैली को नागरिकों का भी समर्थन प्राप्त हुआ। दरअसल अंचल के सबसे बड़े कोटमी बाजार में एवं बस स्टैंड कोटमी में जिस तरह गंदगी कीचड़ का साम्राज्य है उसे बाजार आने वाले ग्रामीण काफी खिन्न रहते हैं और ऐसे में जब छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकाली तो ग्रामीणों ने छात्राओं का स्वाभाविक रूप से समर्थन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button