जिला इकाई अंतर्गत अति दुर्घटना जन्य क्षेत्र (ब्लैक स्पॉट एवं ग्रे स्पोर्ट) का किया गया निरीक्षण
राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर 3 ब्लैक स्पॉट एवं ग्रे स्पॉट का किया गया संयुक्त निरीक्षण
राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के दुर्घटना जन्य क्षेत्र की तैयार की गई कार्ययोजना
जिला बलरामपुर रामानुजगंज अंतर्गत माननीय अध्यक्ष महोदय जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा गंभीर सड़क दुर्घटनाओं में मौतों एवं गंभीर चोट वाले प्रकरणों की अन्वेषण करने में लोक निर्माण विभाग पुलिस विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि को सम्मिलित कर अति दुर्घटना जन्य क्षेत्र ब्लैक स्पॉटnग्रे स्पोर्ट का संयुक्त निरीक्षण करने निर्देशित किया गया था
जिसके परिपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री निमेष बरैया के मार्गदर्शन में जिला बलरामपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर होने वाले गंभीर सड़क दुर्घटनाओं के अध्ययन एवं अन्वेषण हेतु पुलिस विभाग एनएचएआई विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में ब्लैक स्पॉट एवं ग्रे स्पोर्ट संयुक्त निरीक्षण कर विश्लेषण उपरांत सड़क दुर्घटना के नियंत्रण हेतु आवश्यक प्रभावी उपाय करने पहल किया गया।
जिसमें थाना राजपुर अंतर्गत 01.ब्लैक स्पॉट चाची मोड का निरीक्षण किया गया जिसमें सड़कों पर मार्किंग की जंक्शन की आवश्यकता पाई गई साथ ही ढकवा गाँव रोड में निरीक्षण के दौरान स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता , अनिवार्यता गति सीमा बोर्ड एवं संकेतक बोर्ड की आवश्यकता का चिन्हांकन किया गया , जिसमें एनएचएआई एवं नगर पंचायत राजपुर में सड़कों के किनारे लगने वाले दुकानदारों को समझाइए दिया गया
कि वह अपनी दुकान सड़क से हटकर लगावे जिससे यातायात बाधित न हो एवं दुर्घटनाओं से बचा जा सके थाना राजपुर अंतर्गत 02.चौधरी निवास मोड में झाड़ियां की सफाई संकेतक बोर्ड एवं रोड मरम्मत जैसे कार्य किए जाने की आवश्यकता है । 03. अलखडीहा का भी निरीक्षण किया गया जिसमें आवश्यक सुधार जैसे संकेतक बोर्ड स्पीड ब्रेकर रेडियम पट्टी ज़ेबरा क्रॉसिंग लगाने अधिकारियों द्वारा सहमति दी गई
04. अमझरनाला क्षेत्र में रोड वाइंडिंग ट्री स्टड साइन बोर्ड लगाने सहमति दी गई ।05. दलधोआ घाट में सड़कों के दोनों किनारो में रोड वाइंडिंग एवं साइन बोर्ड की मरम्मत किए जाने की आवश्यकता महसूस किया जाकर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को प्राक्कलन तैयार किया जाकर तत्परता से सुधार किए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
उक्त संयुक्त निरीक्षण में एसडीएम राजपुर श्री राजीव जैन कुजूर , एसडीओपी कुसमी इमानुएल लकड़ा , एसडीओ श्री निखिल लकड़ा एन एच 343 , यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश कुमार देवांगन , थाना प्रभारी राजपूर सुधीर मिंज एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी तहसीलदार उपस्थित रहे।
The post जिला इकाई अंतर्गत अति दुर्घटना जन्य क्षेत्र (ब्लैक स्पॉट एवं ग्रे स्पोर्ट) का किया गया निरीक्षण appeared first on khabarsar.