भाजपा के वरिष्ठ नेता उपेंद्र प्रधान थामा बीजद का दामन, उनके साथ भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, एवं कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष रतन साहु भी बीजद में हुए शामिल ।
मंत्री शारदा नायक, सांसद सस्मित पात्रो, मंगला किसान की मोजुदगी में तीनों को बीजद का उत्तरीय ओढ़ाकर पार्टी में किया स्वागत ।
राजगांगपुर: राजगांगपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता उपेंद्र प्रधान ने आज भुवनेश्वर स्थित संख भवन में आयोजित मिश्रण पर्व में बीजू जनता दल का दामन थाम लिया, मंत्री सारदा नायक , सांसद सस्मित पात्रो , मंगला किसान की मोजुदगी में उपेंद्र प्रधान को दल का उत्तरीय ओढ़ाकर उपेंद्र प्रधान का पार्टी में स्वागत किया, 24 मार्च को एक प्रेस कांफ्रेंस कर उपेंद्र प्रधान भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था
उन्होंने भाजपा छोड़ने का कारण( मुझे दल में कोई सम्मान नहीं मिला इसलिए मैं असंतुष्ठ होकर पार्टी छोड़ा है ) मैने 29 वर्ष पार्टी में अपना तन मन लगाकर काम किया पर पार्टी से मुझे कोई सम्मान नहीं मिला का कारण मीडिया के सामने बताया था। आज भुवनेश्वर स्थित संख भवन में आयोजित बीजद के मिश्रण पर्व कार्यक्रम में उपेंद्र ने बीजद की सदस्यता ग्रहण की ।
उपेंद्र के साथ आज संख भवन में राजगांगपुर भाजपा नगर मंडल से सस्पेंड चल रहे सुनील अग्रवाल भी आज बीजद में शामिल हो गए । दो वर्षो से सुनील अग्रवाल भाजपा से सस्पेंड चल रहे थे पार्टी विरोधी कार्य के लिए उन्हें भाजपा से सस्पेंड किया गया था । उनके साथ आज राजगांगपुर के पूर्व वरिष्ठ कांग्रेस अध्यक्ष रतन साहु भी आज बीजद में शामिल हुए बहुत दिनों से रतन साहु पार्टी से नाराज चल रहे थे। सूत्रों की माने तो राजगांगपुर भाजपा दल में आपसी कलह बढ़ गई है उपेंद्र के इस्तीफा देने के बाद भाजपा से एक एक करके इस्तीफे का दौर चालु हो चुका है, खबर यह भी है कि उपेंद्र के इस्तीफा देने के बाद भाजपा के कई नेताओं के बीजद में शामिल होने की चर्चा इन दिनों शहर में जोरों से चल रही है।
The post भाजपा के वरिष्ठ नेता उपेंद्र प्रधान थामा बीजद का दामन, उनके साथ भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, एवं कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष रतन साहु भी बीजद में हुए शामिल । appeared first on khabarsar.







