Uncategorized

उपवनमंडल अधिकारी के आदेश की धजिया उड़ाते दिखे वन रक्षक मोटू कुमार भारद्वाज

Spread the love



जीपीएम/गौरेला : वन विभाग में फैला भ्रष्टाचार कम होने का नाम तो नही ले रहा है, जिस विभाग के कर्मचारियों की कार्य शैली से आम जनता पीड़ित थी ,अब विभाग के अधिकारी भी अपने कर्मचारी से पीड़ित है

दरासल मामला मरवाही वनमण्डल के वन रक्षक मोटू कुमार भारद्वाज का है मोटू कुमार भारद्वाज द्वारा उप वनमण्डल अधिकारी राम कुमार सिदार के उपर फोन पर जाती सूचक गाली गलौज देते हुए दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था जिसपर उप वनमण्डल अधिकारी से आरोपों को निराधार बताया साथ ही यह भी बताया कि वन रक्षक मोटू द्वारा धरमपानी मे रहते हुए अनेक भ्रष्टाचार किए जिसकी जानकारी मुझे मिली तो मेरे द्वारा फ़ोन पर उसे आय व्यय की जानकारी लेकर उपस्थित होने का निर्देश दिया साथ ही धरमपानी का मै अभी जायजा लूंगा। वन रक्षक मोटू द्वारा यह आदेश का पालन नहीं करते हुए एस.डी.ओ राम कुमार सिदार पर फर्जी आरोप लगाया। एस.डी.ओ राम कुमार सिदार द्वारा दिए गय आदेश का आज दिनांक तक वन रक्षक मोटू द्वारा कोई पालन नही किया गया है जिससे सीधे तौर पर उच्च आधिकारी के आदेश की अहवेलना कहा जा सकता है साथ ही राशि का दुरुपयोग करने पर कार्यवाही करना प्रतीत होता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button