Uncategorized

जिला जीपीएम में धर्मांतरण का खेल जोरों पर

Spread the love





जीपीएम से आपको बता दें कि इस समय परधर्मान्तरण का खेल जिला जीपीएम में जोरों पर चल रहा हैवही ग्राम पंचायत अमादंड के अंतर्गत बसंतपुर के एक मोहल्ले मे जो सिवा ढाबा के पीछे है गोपाल सिंह मरावी के द्वारा चर्च नुमा मकान जो बेजा कब्ज़ा मे है मे सैकड़ो किलोमीटर दूर से ईसाई मिशन के लोग आ कर यहाँ भोले भाले लोगो को बहला फुसला कर ईसाई धर्म अपनवाते है. जिसकी सूचना पेंड्रा बजरंग दल बीजेपी को दिया गया परन्तु कोई सहयोग नहीं किया गयाबेलपत मे मोहनपैकरा जंगबोरा मे धनुहार के घर, कारिआम उमर खोही मे बहस के घर करगी मे पैकरा के घर बसंतपुर मे गोपाल गोड़ के घर चर्च बन चुका है जो बाहर से ईसाई मिसनारी के लोग आकर लोगो का धर्मान्तरण करवा रहे है
अगर इसे तत्काल संज्ञान मे नहीं लिया गया तब पूरा जीपीएम जिला ईसाई धर्म को अपना सकता हैगोपाल गोड़ बसंतपुर को जमीन रहने के लिए उसकी बुवा नें दी थी जो बेजा कब्ज़ा मे है उसमे गोपाल चर्च बनवा रहा है. जब सरपंच अमादंड गुलाब सिंह. सरपंच बसंतपुर प्रदीप पैकरा. सरपंच जाटादेवरी सुरीत सिंह एवं गाँव के लोग जो हरिनिकेश, संजय वासुदेव, सिवा, सहेस, कृष्णा पाण्डेय एवं अन्य लोगो नें बाहरी व्यक्ति को यहाँ आने व धर्म परिवर्तन न करने की समझाइस दिया गया. वही पेंड्रा से बजरंग दल के पदाधिकारी को सूचना देने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया हैवही अब देखना होगा की बसंतपुर मे बन रहे चर्च और हजारों धर्म परिवर्तन का क्या असर होता है. अगर छेत्र मे कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो जिला जीपीएम ईसाई धर्म मे परिवर्तन संभव है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button