Uncategorized

नशे पर बड़ी कार्यवाही 52 पउवा देशी शराब बांकी मोंगरा

Spread the love



नशे के कारोबार पर थाना प्रभारी का क्षेत्र में संघन जांच जारी

बांकी मोंगरा :- थाना बांकी मोंगरा में नए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले भर में नशे पर कार्यवाही जारी है । बांकी मोंगरा क्षेत्र में काफी हद तक नशे पर अंकुश लगा हुआ है । तेज गति, फटाका वाहन, अवैध शराब, सार्वजनीक जगह पर बैठकर शराब सेवन करने पर लगातार कार्यवाही की जाती रही है । आज बांकी मोंगरा थाना प्रभारी के द्वारा सूचना मिलने पर भैरोताल मोड़ से बांकी की और आ रही वाहन की जानकारी पर गजरा मोड़ पर वाहन जांच कर मो. शलीम पिता स्व.अब्दुल अजीज निवासी कटाईनार के पास से 52 पवा देशी शराब एवं वाहन स्कूटी न. CG12BB 6209 भी जप्त किया गया है । कार्यवाही में सहायक उपनिरक्षक केएस दुबे, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र टेकाम, भोला शरण, जागीर, देवेन्द्र पैकरा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button