आज संकुल स्तरीय बाल मेला का आयोजन संकुल केंद्र भाड़ी में किया गया।
कार्यक्रम में संकुल के समस्त बच्चों ने हिस्सा लिया स्टाल लगाकर अपने अपने सामाग्री का विक्रय किया साथ ही नई शिक्षा नीति के उद्देश्य जिसमें व्यवसायिक कौशल को बढ़ावा देने की बात शामिल है उस पर भी जोर देते हुए अधिकतम बच्चों को स्टाल लगाने हेतु प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती शीतला मराबी जी जनपद सदस्य पेंड्रा शामिल हुई साथ ही आदरणीय बीआरसीसी श्री संजय वर्मा जी,श्री प्रेमप्रकाश गुप्ता जी,पंचगण,गांव के भारी संख्या में सम्माननीय पालकगण, आमजन व संकुल केंद्र भाड़ी व बारीउमराव के सम्माननीय शिक्षकगण, उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से संकुल समन्वयक श्री लक्ष्मी शंकर गुप्ता जी,व संकुल प्राचार्य श्रीमती सीमा पटेल मैडम का योगदान था




