Uncategorized

श्रममंत्री सारदा प्रसाद नायक की जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान स्वैच्छिक शिविर का आयोजन

Spread the love


राजगांगपुर:- 10 सितंबर 2023, रविवार को ओडिशा सरकार के विभागीय श्रममंत्री और राउरकेला विधायक सारदा प्रसाद नायक के 64वें जन्मदिन के अवसर पर राजगांगपुर बीजू जनता दल ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनका जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस अवसर पर राजगांगपुर बीजेडी की ओर से श्रममंत्री व ईएसआई मंत्री सारदा प्रसाद नायक के जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय अग्रसेन भवन के सभागार में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया और 64 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। उक्त आयोजन राजगांगपुर बीजद के टाउन सभापति राजेंद्र कुमार लेंका के नेतृत्व में की गई । इस अवसर पर राजगांगपुर स्थित बीजू पटटनायक चौक स्थित स्वाभिमान पुरुष बीजू बाबू की प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण कर रानीबांध स्थित बीर बिरसा मुंडा की प्रतिमूर्ति, सुभास चौक स्थित सुभास चंद्र बॉस की प्रतिमा, मधुसूदन कॉलोनी स्थित मधुबाबू की प्रतिमा, बागीचापाड़ा स्थित महात्मा गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और मिष्ठान वितरण की गई स्थानीय अग्रसेन भवन मे आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन नगरपालिका अध्यक्षा माधुरी लुगुन, उपनगरपाल एमड़ी इरफान की उपस्थिति मे की गई है । इस मौके पर तमाम अधिकारी मौजूद रहे और मंत्री को फूल देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं अपने भाषण में मंत्री श्री नायक सभी का प्यार देखकर भावुक हो गये और सभी को मिलकर काम करने का आह्वान किया । उक्त रक्तदान शिविर मे बीजद के जिला परामर्शदाता संजीव कुमार बेहुरा, जिला महासचिव बिक्रम टोप्पो, संपादक शरत चंद्र साहू, राजगंगपुर ब्लॉक अध्यक्ष रामनाथ किसपोटट, वरिष्ठ बीजद कार्यकर्ता बासुदेब राउत,कमलेश अग्रवाल, राजू महानती, प्रियदर्शनी भोई, गौतम महारथी, सुभद्रा षाड़ंगी, रश्मी एक्का, राजेश राणा, सकेत अग्रवाल, मुकेश प्रसाद, एमड़ी नौशाद, सद्दाम, राजा, गोवर्धन ताँती, सुधीर साह, शहजादा कोलू, इंद्रजीत सिंह, शांति साह, ओएसके शाह, भारती पढ़ीआरी, रंजीता दंडसेना, सह कई पार्षद उपस्थित रह कर आयोजन का संचालन किया l इस रक्तदान शिविर में झारसुगुड़ा से रक्त संग्राहलय की टीम ने 64 यूनिट रक्त संग्रह किया l

राजगांगपुर, जिला सुंदरगढ़ (ओड़ीशा)
रिपोर्टर – अब्दुल रजाक खान, राजगांगपुर, सुंदरगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button