गाँव में भारत संचार निगम लिमिटेड़ (बी.एस.एन.एल.) का एक मोबाइल टावर लगाया गया है।
सुंदरगढ़ जिला में स्थित बिसरा प्रखंड़ अंतर्गत आनेवाले मोनको पंचायत के सान रमलई गाँव में भारत संचार निगम लिमिटेड़ (बी.एस.एन.एल.) का एक मोबाइल टावर लगाया गया है। इस मोबाइल टावर को जनवरी माह सन् 2024 को पूर्णतः स्थापित कर परीक्षण भी किया जा चुका है।
इस टावर के इर्द गिर्द बसे गाँव बड़ रमलई, सान रमलई,चीरू बेड़ा, हरिहरपुर गाँव में रहने वाले लोगों का कहना है कि, इस मोबाइल टावर का काम पूरा होने के बाद करीब सप्ताह भर तक बी.एस.एन.एल. मोबाइल धारकों के मोबाइल पर नेटवर्क बहुत अच्छा आया। जिसके बाद अबतक मोबाइलों में इस टावर से नेटवर्क नहीं आ रहा है।
जिससे उक्त क्षेत्रों में रहने वाले बी.एस.एन.एल. मोबाइल धारकों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। वही आगामी 20 मई को होने वाले चुनाव में सान रमलई गांव के एक स्कूल में भी बूथ दिया गया है, जहाँ वोट डाले जाने है। ज्यादातर सरकारी कर्मचारी बी.एस.एन.एल का ही मोबाइल / सीम रखते है, ऐसे में यह तय है कि यहाँ चुनाव कराने के लिए आनेवाली सरकारी कर्मचारियों को फोन से बातचीत करने में कष्ट उठाना पडे़गा।
The post गाँव में भारत संचार निगम लिमिटेड़ (बी.एस.एन.एल.) का एक मोबाइल टावर लगाया गया है। appeared first on khabarsar.







