Uncategorized

राहुल गांधी न्याय यात्रा पर हमले के विरोध में जिला कांग्रेस जीपीएम का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Spread the love


दिनांक23,1,2024राहुल गांधी न्याय यात्रा पर हमले के विरोध में जिला कांग्रेस जीपीएम का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पेंड्रा बस स्टेंड में हुआ ,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी और मौन प्रदर्शन किए विदित है की राहुल के व्यापक जनसमर्थन से भाजपा डर गयी है। भाजपा की असम सरकार गुंडे तत्वों से भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमले करवा रही है। अफसोस की बात है, भाजपा खासकर असम में देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, इस शांतिपूर्ण यात्रा को बाधित करने की लगातार कोशिश कर रहे है। पिछले दो दिनों में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के काफिलों पर योजनाबद्ध हमले किये गये उपद्रवियों द्वारा यात्रा के पोस्टरों को फाड़ने की घटनाएं देखी है भाजपा कार्यकर्ताओं की जानबूझकर इकट्ठी की गई भीड़ ने राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा काफिले पर हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप असम पीसीसी अध्यक्ष सहित कांग्रेस पार्टी के कई नेता घायल हो गये। भाजपा समर्थित इन गुंडो द्वारा न्याय यात्रा पर ताजा हमला किया गया। यह और कुछ नहीं बल्कि असम के मुख्यमंत्री और केन्द्र की भाजपा सरकार की प्रशासनिक विफलताओं और भ्रष्टाचार को छिपाने का एक हताश प्रयास है।कांग्रेस पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार से नाराजगी व्यक्ति किए जिला कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की प्रतिमा में पुष्पगुच्छ चढ़ाकर उनके जयंती में याद किए कार्यक्रम में निम्न लोग उपस्थित थे उत्तम वासुदेव जी जिला अध्यक्ष प्रदेश संयुक्त महासचिव मनोज गुप्ता जी आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल जी सुखदेव ग्रेवाल जी मो.नफीस जी ब्लॉक अध्यक्ष गौरेला अमोल पाठक जी जिला महामंत्री कुक्कू बाबा साठे जी महामंत्री संतोष ठाकुर जी ज्ञानेंद्र उपाध्याय जी शंकर कवर जी पवन केशवानी जी नीलेश साहू जी शारदा चरण पसारी जी ओमप्रकाश बांका जी मनीष केसरी जी राकेश मसीह जी जनपद उपाध्यक्ष मरवाही अजय राय नरेंद्र राय जी नारायण शर्मा हरीश राय जी हर्ष गोयल जी सिद्धार्थ तिवारी। जी रियांश सोनी अमित पाठक जी अनिल ठाकुर जी जनपद सदस्य पारस वासुदेव जी रवि राय शशांक शर्मा जी श्रीमती बुंदकुवर मास्को जी श्रीमती मंजू ठाकुर जी ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस गिरजारानी पोट्टम जी श्रीमती विद्या राठौर रूपेश चौधरी शिवांश दुबे प्रवक्ता कांग्रेस जिला कांग्रेस कमेटी जीपीएम वीरेंद्र सिंह बघेल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button