परीक्षा कार्य में बरती लापरवाही, प्रधानपाठक निलंबित
विकासखण्ड लुण्ड्रा के प्राथमिक शाला बगीचापारा के प्रधानपाठक ललकू राम को परीक्षा कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जन शिक्षक संकुल केन्द्र उरदरा विकासखण्ड लुण्ड्रा के द्वारा गत दिवस प्राथमिक शाला
बगीचापारा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिस दौरान उक्त प्रधानपाठक बिना किसी पूर्व सूचना
के शाला से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये जिसके वार्षिक परीक्षा के आयोजन में लापरवाही परिलक्षित हुई है।
इस संबंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लुण्ड्रा से प्रतिवेदन प्राप्त होने पर प्रथम दृष्टया अनुशासनहीनता, घोर लापरवाही एवं उदासीनता प्रमाणित पाये जाने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक शाला बगीचापारा के प्रधानपाठक ललकूराम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
The post परीक्षा कार्य में बरती लापरवाही, प्रधानपाठक निलंबित appeared first on khabarsar.







