गुरुकुल बालक क्रीडा परिसर में आयोजित हुआ सात दिवसीय विशेष खेल प्रशिक्षण शिविर
आदिवासी विकास विभाग द्वारा गुरुकुल बालक क्रीड़ा परिसर पेंड्रारोड में सात दिवसीय विशेष खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन आज दिनांक 28 जनवरी को किया गया।इस शिविर का आयोजन दिनांक 22 जनवरी से 28 जनवरी तक किया गया। उक्त प्रशिक्षण शिविर में हैंडबॉल, जिम्नास्टिक, तीरंदाजी, एथेलेटिक्स एवं फुटबॉल की विशेष कोचिंग क्रीड़ा परिसर के 100 छात्रों को कोच द्वारा दिया गया जिसमें उन्हें खेल तकनीक एवं कौशल की जानकारी दी गई। समापन कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान राजेश यादव,कोच एवं एस के लहरे व्यायाम शिक्षक द्वारा किया गया । राजेश यादव, कोच द्वारा सात दिवसीय विशेष खेल प्रशिक्षण का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।मुख्य अतिथि आर एल मनहर, प्राचार्य ने अपने उद्बोधन मे कहा कि प्रशिक्षण शिविर मे दी गई जानकारी से आप अपने खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। विश्वास गोवर्धन ने प्रशिक्षार्थियों से कहा कि आप अपनी संपूर्ण क्षमता का उपयोग कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करे। कार्यक्रम में आदिवासी विकास विभाग के प्रतिनिधि दिलीप राय एवं टी डी महिलांगे छात्रावास अधीक्षक उपस्थित थे। खेल विधा एथेलेटिक्स में बेस्टप्लेयर का अवार्ड यश कुमार, हैंडबॉल में शिवम् सिंह, तीरंदाजी में कुलमणि, फुटबॉल में लवकेश तथा जिम्नास्टिक में साइमन को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड प्रदान किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम राजेश यादव, कोच,रितेश सिंह जिम्नास्टिक प्रशिक्षक के मार्गदर्शन एवं शशि लहरें, राजकुमार के सहयोग से किया गया। आभार प्रदर्शन टी डी महिलांगे द्वारा किया गया।