नगर पालिका चुनाव पेंड्रा: राकेश जालान ने कहा…नगर के विकास की होगी बात…आमजनता के विश्वास की होगी बात ..
गौरेला पेंड्रा मरवाही: नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान ने नगर में भव्य रैली निकालते हुए अपने अध्यक्ष पद के सहित 15 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन फार्म भरा है,,
कांग्रेस से कोई बगावत नहीं, मैं किसी का तलवा नहीं चाट सकता,,
नामांकन के बाद निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से कोई बगावत नहीं किया गया है, मै किसी का तलवा नहीं चाट सकता, चुनाव विकाश का , आमजनता के विश्वास का है,
गरमाया चुनावी माहौल
नगर पालिका पेंड्रा के निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान की इस शक्ति प्रदर्शन रैली और नामांकन प्रक्रिया ने नगर के चुनावी माहौल को और गरमा दिया है। नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई और और कार्यकर्ताओं ने इसे ऐतिहासिक दिन करार दिया। नगर के लोगों में इस रैली को लेकर काफी चर्चा है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी समीकरण किस ओर रुख करते हैं।
विकास करने वालों और बातें करने के बीच चुनाव : राकेश जालान अध्यक्ष प्रत्याशी
नगर पालिका पेंड्रा निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान ने नामांकन के बाद कहा कि, यह चुनाव केवल विकास की बात करने वालों और विकास करने वालों के बीच का है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपना आशीर्वाद देकर विकास के कार्यों को आगे बढ़ाएं। नामांकन के समय राकेश जालान के समर्थक भारी संख्या में उपस्थित रहे।