Uncategorized
पौष माह में 148 जोड़े की शादी करवानी ,बीजेपी सरकार की हिंदू मान्यताओं के खिलाफ कार्य है=प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल
प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा की पौष माह में 148 जोड़े की शादी करवानी ,बीजेपी सरकार की हिंदू मान्यताओं के खिलाफ है
मरवाही लोहारी बीएड कॉलेज में आज मंडप में कई शादियां हुई , हिंदू धार्मिक मान्यताओं के साथ खेलवाड़ किया गया*
पौष माह को आम बोलचाल में पूस का महीना भी कहा जाता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार ये वर्ष का दसवां महीना होता है. इस महीने में शीत यानि की ठंड का प्रभाव काफी अधिक रहता है. पौष में में खरमास या मलमास भी पड़ता है, आम मान्यता है कि खरमास के दौरान किसी भी तरह के मांगलिक या शुभ कार्य संपन्न नहीं किए जाते.*
वैदिक और शास्त्रों में लिखी बातों का ध्यान रखना चाहिए ,*
*हिंदुत्व की आड़ में केवल वोट लेना उचित नहीं ,हिंदू मान्यताओं की भी रक्षा करना चाहिए