Uncategorized

त्योहारों पर बाजारों की सुरक्षा का कटघोरा पुलिस ने किया फुलप्रूफ प्लान तैयार.. रायफल के साथ सादी वर्दी में पुलिस बल किये गए तैनात.

Spread the love



कोरबा/कटघोरा 28 अक्टूबर 2024 : धनतेरस व दीपावली त्योहारों को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, कटघोरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा व कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में यह संपन्न हो, इसको लेकर फुलप्रूफ प्लान तैयार किया गया है। मुख्य रूप से शहर के प्रमुख बड़े बाजारों पर फोकस है, जहां से हर रोज बड़ा कारोबार होता है। महिला सुरक्षा को भी प्लान में विशेष रूप से शामिल किया गया है। दीपावली पर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ती है। कटघोरा से बिलासपुर मार्ग तथा न्यू बस स्टैंड पर स्थित सराफा दुकान, कपड़ा बाज़ार बैंक तथा पटाखा दुकानों के अलावा शहर के कुछ ऐसे बाजार हैं, जिनमें करीब चार से पांच दिन पूरी रौनक होती है। सालभर व्यापारी इन त्योहारों का इंतजार करते हैं ताकि बड़ा कारोबार कर सकें। ऐसे में इन बाजारों की सुरक्षा का मुद्दा हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है।

इस बार इन बाजारों की सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि बाजारों की सुरक्षा का फुलप्रूफ प्लान तैयार है जिन बाजारों में वास्तव में भीड़ उमड़ती है उनसे जुड़ा संपूर्ण विवरण जुटाया जा रहा है। कटघोरा पुलिस के जवानों को यह जिम्मेदारी दी गई है। यह सभी पुलिस जवान अपने-अपने बाजार के प्रमुख व्यापारियों, चौकीदारों से संपर्क कर वहां की सुरक्षा संबंधित जरुरतों पर चर्चा करेंगे। सभी को निर्देशित किया है कि वह रात्रि सुरक्षा के लिए चौकीदारों को अपना नंबर दें और खुद भी अपने पास चौकीदार का नंबर जरूर रखें। इसके अलावा प्रत्येक बाजार के प्रवेश व निकास की व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए भी बोला गया है।

ऐसे में वह स्थान भी चिह्नित किया जा रहा है, जहां से पूरे बाजार की सुरक्षा को और ज्यादा मजबूत किया जा सकता है। थाना प्रभारी व बीट इंचार्ज घूम घूमकर बाजारों का जायजा लेंगे। सीसीटीवी कैमरों के जरिए सुरक्षा घेरा तैयार किया जा रहा है। यहां बाजार के सीसीटीवी कैमरे चेक कराए जा रहे हैं। जहां जरूरत महसूस होगी, वहां अतिरिक्त कैमरे लगाने निर्देशित किये जाएंगे।

लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव तत्पर

जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर त्योहारी सीजन में बाजारों की सुरक्षा चाक चौबंद रहे, इसके इंतजाम किए जा रहे हैं। जहां लोगों की भीड़ रहती है उन बाजारों को प्राथमिकता पर लिया जा रहा है। त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। बाज़ारों में दुकानों व लोगों की सुरक्षा के लिए कटघोरा पुलिस सदैव तत्पर।

धर्मनारायण तिवारी, थाना प्रभारी कटघोरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button