Uncategorized

ktg news : कटघोरा के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के 5 सौ बच्चों को साइबर क्राइम से बचने थाना प्रभारी ने दी अहम जानकारी

Spread the love



कोरबा/कटघोरा 17 अक्टूबर 2024 : कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा व एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए जन जागरूकता अभियान के तहत कटघोरा पुलिस के सहयोग से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने स्कूल के बच्चों को जरूरत के अनुसार ही मोबाइल का उपयोग करने की बात कही।

कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी द्वारा स्कूल की छात्राओं को सायबर ठगी से बचाव की विस्तार से जानकारी दी गई। आन लाइन ठगी की लगातार घटनाएं सामने आ रही है। इनाम जीतने का लालच देकर या फिर वर्तमान में अंजान नम्बर से आने वाले फ्रेंड रिकवेस्ट के आधार पर तस्वीर या बरगला कर ब्लैकमेल करने की घटना लगातार सामने आ रही है। ऐसी घटना से बच्चों को बचाने कटघोरा थाना प्रभारी श्री तिवारी व उनकी टीम के साथ कटघोरा स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में जन जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान 500 स्कूली छात्र छात्राओं के अलावा स्कूल की शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा स्कूल के प्राचार्य उपस्थित रहे।

कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तीसरी ने साइबर अपराध से बचाव की जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह फेसबुक, इंस्ट्राग्राम व अन्य सोशल मीडिया से जुड़े युवा वर्ग या किशोर अवस्था के छात्र-छात्राएं आसानी से साइबर ठगों के जाल फंस जाते हैं। जरा सी नादानी में साइबर ठगों के जाल में फंस कर आपराधिक षडयंत्र का शिकार होने लगते है। छात्र या छात्रा कई बार ऐसी बातों को समझ नहीं पाते और अपराध का लगातार शिकार होकर ब्लैकमेलर की डिमांड को पूरा करते रहते हैं, यह समस्या हर वर्ग के साथ आती हैं। लोग लोक लाज के डर से कई बार पीड़ित थाने नहीं पहुंचता है। ऐसे लोगों का फायदा उठा कर साइबर ठग ब्लैक मेल करने लगते हैं। इनाम के झांसा में फंसकर ठगी करने वालों के जाल से युवा व बच्चे ठगी के शिकार होते हैं।

*साइबर फ्राड से बचने जागरूकता ही जरूरी है*

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एम एस कंवर ने कहा कि साइबर फ्राड से बचने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। लेकिन ज्यादातर लोगों में साइबर क्राइम को लेकर अभी भी जागरूकता नहीं आई है। पुलिस भी साइबर अपराध को रोकने के लिए लगातार लोगों के बीच जाकर कई अभियान के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास कर रही है। साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा उपाय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button