Uncategorized

जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो ने किसानों के हित को ध्यान में रखकर कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

Spread the love


आपको बता दें कि किसानों के बहु प्रतीक्षित सिंचाई परियोजना माडाकोट कुम्हारी डेम्प जो विगत 7वर्षो से लंबित है ,जिसके कारण मरवाही आदिवासी क्षेत्र दूरगामी क्षेत्र  मरवाही ,कुम्हारी, कटरा कछार करहनिया, बेलझिरिया ,उषाड के किसानों को खेती के दौरान सिंचाई को लेकर समस्याए बनी हुई हैं जिस कारण से इन गांवों के किसान अच्छे से खेती नहीं कर पाते और इन्हें उचित पैदावार करने में समस्याएं होती हैं जिससे ये सभी किसान सत प्रतिशत मेहनत करने के उपरांत भी आशा से रहित फसल का उत्पादन करते हैं ।

किसानों की इस समस्या को ध्यान में रखकर युवा जिला पंचायत सदस्य शुभम पेद्रो ने जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर के समक्ष किसानों का पक्ष रखा और ज्ञापन सौप कर उन्हे जल्द कार्य कराने का निवेदन किया जिस पर कलेक्टर ने मामले की संज्ञान लेकर शीघ्र किसानों के सिंचाई परियोजना पर काम पूरा करने का आश्वासन दिया है,इस सिंचाई परियोजना से मरवाही क्षेत्र के बहुत से गांवों में किसानो को सिंचाई को लेकर राहत मिलेगी।

जिला पंचायत सदस्य का कहना है की किसान ही हैं जो हमारे देश की नीव है जिनके उपजाए फसल से पूरा देश आज हंसी खुशी से लहलहा  रहा है।
वर्तमान में किसानों की तकलीफ साझा करते हुए कहा –
“एक बार आकर देख कैसा, ह्रदय विदारक मंजर हैं, पसलियों से लग गयी हैं आंतें, खेत अभी भी बंजर हैं”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button