ब्रेकिंग न्यूज

1 जून से बदलने जा रहे ये नियम, फटाफट निपटा लें सभी जरूरी काम, वरना बढ़ सकती है मुसीबत..

Spread the love

1 जून से बदलने जा रहे ये नियम, फटाफट निपटा लें सभी जरूरी काम, वरना बढ़ सकती है मुसीबत

मई का महीना खत्म होने में मात्र छह दिन शेष रह गए हैं। जून का महीना शुरू होते ही वित्‍तीय कार्यों से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव होने वाला है। इन बदलावों का सीधा संबंध आपकी जेब से है।

1 जून से बदलने जा रहे ये नियम

LPG सिलेंडर

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के कीमतों में बदलाव होता है। 1 जून को तेल कंपनियां एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमतों निर्धारित करेंगी। बता दें कि 1 मई को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के दाम में 19 रुपए की कटौती की गई थी।

आधार कार्ड अपडेट

आधार कार्ड को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।UIDAI ने फ्री में आधार अपडेट करने की तारीख अब बढ़ाकर 14 जून कर दी है। हालांकि, ऑफलाइन अपडेट यानी आधार केंद्र में जाकर अपडेट करवाने पर 50 रुपए प्रति अपडेट चार्ज देना होगा।

जून बैंक हॉलीडे

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जून महीने के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। अगले महीने 10 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। साप्ताहिक अवकाश के कारण 6 दिन बैंक बंद रहेंगे।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए RTO जाने की जरूरत नहीं

ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नए नियम में भी 1 जून से लागू होंगे। नए नियमों के तहत अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए व्यक्ति को आरटीओ ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे। सरकार उन संस्थाओं को भी सर्टिफिकेट प्रदान करेगी, जो ड्राइविंग सिखाते हैं। ऐसे में आरटीओ जाकर टेस्ट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ट्रैफिक के नियमों में बदलाव

1 जून से ट्रैफिक के नियम में बड़ा बदलाव होने वाले हैं। जून से ड्राइविंग लाइसेंस के नए नियम ( New Driving License Rules 2024 ) लागू होगा। नए नियम के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति तेज स्पीड में गाड़ी चलाता है तो उसे 1000 रुपए से 2000 रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। वहीं, बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर 500 रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा। बिना हेलमेट या सीटबेल्ट के गाड़ी चलाते है तो उसे 100 रुपए का जुर्माना देना होगा।

गाड़ी चलाने पर नाबालिग को भरना पर जुर्माना

18 साल से कम उम्र वाला नाबालिग गाड़ी चलाता पाया जाता तो उस पर मोटा जुर्माना लगेगा। उसे 25,000 रुपए तक का जुर्माना देना होगा। इसके अलावा नाबालिग को 25 साल की उम्र तक लाइसेंस भी नहीं मिलेगा।

क्रेडिट कार्ड

जून में क्रेडिट कार्ड से जुड़ा नियम भी बदलेगा। ऐसे में यदि आपके पास अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड है तो जून में इससे जुड़ा नियम बदल रहा है। 18 जून 2024 से इस कार्ड के रूल्स बदल जाएंगे। अभी तक इस कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर जो 1 फीसदी का रिवॉर्ड प्वाइंट मिल रहा है उसे 18 जून से बंद कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button