सरकारी हॉस्टल में 6वीं के छात्र से रैंकिंग का मामला आया सामने
सक्ति – छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले मैं सरकारी हॉस्टल में 6वीं के छात्र से रैंकिंग का मामला सामने आया कक्षा 9वी के 6 छात्रों ने आधी रात को उसे अपने रूम में बुलाकर रैंकिंग की लात – घुसे और स्केल से उसकी जमकर पिटाई की किसी को बताने पर दोबारा करने की धमकी दी छात्र के पिता ने स्कूल के प्राचार्य से इसकी शिकायत की है यह पूरा मामला जवाहर नवोदय विद्यालय चिसदा का है यहां कक्षा 6वीं के छात्र अमित ( बदला हुआ नाम )अरावली हाउस में रहता है 31 अगस्त की रात करीबन 11:30 बजे 9वी के छात्रों ने कक्षा 6वीं के दो जूनियर को अमित को बुलाने भेजा दोनों छात्र उसे बुलाने गए उन्होंने अमित को कहा आपको सीनियर शिवालिक हाउस बुला रहे हैं वहां पहुंचने पर सीनियर उसके साथ रैगिंग कर मारपीट की ।
कटोरा पर बैठाया बिना वजह पिटाई की
छात्र के पिता कृष्ण कुमार कश्यप नेबताया कि उन्हें बेटे ने घटना की जानकारी एक 1 अगस्त की दोपहर फोन पर दी छात्रों ने उससे पहले बड़े कटोरे पर बैठाया है उससे उसका परिचय पूछा फिर बिना कुछ कहे उसकी पिटाई करने लगे रोने पर रोते हो कह कर फिर पिटाई की।
कार्रवाई करें वरना पुलिस को करेंगे शिकायत पिता
इस घटना की शिकायत उन्होंने स्कूल के प्राचार्य से की पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि घटना के बाद से अमित काफी डरा हुआ है इस घटना को संज्ञान में लेते हुए रैगिंग में शामिल छात्रों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है जिसमें भविष्य में किसी छात्र को किस प्रकार का प्रताड़ित ना किया जा सके ।वरना थाने में रैगिंग एक्ट एकता के तहत केस दर्ज करने की चेतावनी दी है तथा जवाहर नवोदय विद्यालय चिसदा के प्राचार्य ने बताया 6वीं के छात्र से रैगिंग की शिकायत मिली है 6 छात्रों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें 15 दिन के लिए निलंबित किया गया है ।
The post सरकारी हॉस्टल में 6वीं के छात्र से रैंकिंग का मामला आया सामने appeared first on KHABAR SAR.