तहसीलदार का कथित ऑडियो वायरल, राठौर ने बताया फर्जी, कार्रवाई की मांग..

तहसीलदार का कथित ऑडियो वायरल, राठौर ने बताया फर्जी, कार्रवाई की मांग..
रायगढ़@टक्कर न्यूज :- तहसीलदार का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इस ऑडियो को लेकर तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि यह उनकी आवाज नहीं है और इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए बनाया गया फर्जी ऑडियो है। उन्होंने इसे अपनी छवि खराब करने की साजिश करार दिया है।
तहसीलदार संजय राठौर ने कहा, “मुझे इस ऑडियो की जानकारी सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए मिली। मैंने इसे सुना और स्पष्ट रूप से कह सकता हूं कि यह मेरी आवाज नहीं है। ना ही मैंने ऐसा कोई आदेश दिया और ना ही ऐसी कोई बातचीत की। यह केवल बदनामी की कोशिश है।” उन्होंने इस मामले की तकनीकी जांच के लिए संबंधित स्रोतों से जानकारी मांगने की बात कही। साथ ही, पुलिस अधीक्षक (एसपी) को लिखित शिकायत देकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करने की घोषणा की।
यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। तहसीलदार ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सत्यता की जांच करने की अपील की है। इस प्रकरण से डिजिटल युग में फर्जी सामग्री के दुरुपयोग की चुनौतियां भी उजागर हुई हैं। तहसीलदार संजय राठौर, जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़)