छत्तीसगढ़

19 वर्षीय लड़की के साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाला आरोपी चढ़ा चलगाली पुलिस के हत्थे

Spread the love

सुने घर का फ़ायदा उठाकर करता था लड़की के साथ बलात्कार, गर्भवती होने पर कर दिया सादी से इंकार,

आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

गिरफ्तार आरोपी

अमर भुईहर पिता श्री रामधानी भुईहर उम्र 35 साल सा.ग्राम रामपुर थाना चंदौरा ज़िला सूरजपुर

विवरण
घटना का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी पड़ोस के घर में आरोपी का आना जाना था घटना के समय परिजन काम करने बाहर गये हुए थे घर में लड़की के साथ छोटा भाई रहता था आरोपी जब जब पड़ोसी के घर आता तो लड़की को अकेली पाकर सादी का झांसा देकर बलात्कार करता था जब लड़की गर्भवती हो गई तो आरोपी सादी करने से इंकार कर दिया परिजन को पता चला पूछने पर परिजन को घटना के बारे में पूरी बात बताई परिजन के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर थाना चलगली में अपराध क्रमांक 48/24 धारा 376(2)(ढ) क़ायम का विवेचना में लिया गया मामले कि गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर के द्वारा आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठीत कर आरोपी की पतासजी के लिए चदौरा सूरजपुर रवाना होकर आरोपी की पता साजी कि जा रही थी  02 दिनों तक आरोपी गिरफ़्तारी के डर से लुकछिप रहा था जिसे टेक्निकल टीम के मदद व मुखबिर कि सहायता से पकड़कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया।

The post 19 वर्षीय लड़की के साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाला आरोपी चढ़ा चलगाली पुलिस के हत्थे appeared first on KHABAR SAR.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button