गौरेला पेंड्रा मरवाही

नशे की नागपाश में जकड़ा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रज्जे दादा का हुंकार : “दोषियों को जेल भेजो वरना.. पढ़े पूरी खबर!”

Spread the love

नशे की नागपाश में जकड़ा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रज्जे दादा का हुंकार : “दोषियों को जेल भेजो वरना.. पढ़े पूरी खबर!”

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही@दीपक गुप्ता :- जिले में नशीली दवाओं का काला कारोबार युवा पीढ़ी को लील रहा है। गौरेला नगर पालिका के कद्दावर पार्षद और हिंदूवादी नेता राजेश अग्रवाल उर्फ रज्जे दादा ने इस नशे की गहरी जड़ों पर प्रहार करते हुए प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया है। एक वायरल वीडियो में रज्जे दादा ने फटकार लगाई कि नशीली दवाएं और इंजेक्शन का अवैध व्यापार जिले में जंगल की आग की तरह फैल रहा है, जिसने हजारों युवाओं को नशे का गुलाम बना दिया।

रज्जे दादा ने दहाड़ते हुए कहा, “ये नशा हमारी नई पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। कई युवा एड्स जैसे खतरनाक रोग की चपेट में हैं। ये पंजाब जैसी हालत बन रही है!” उन्होंने प्रशासन से दो टूक मांग की कि नशे के सौदागरों को फौरन सलाखों के पीछे डाला जाए और ऐसे गुनहगारों को फांसी की सजा दी जाए। रज्जे दादा ने सफेदपोश नेताओं और रसूखदारों पर भी निशाना साधा, जो इस गोरखधंधे को पर्दे के पीछे से चला रहे हैं।

उन्होंने समाज से गुहार लगाई कि नशे के इस दलदल से युवाओं को बचाने के लिए सबको एकजुट होना होगा। रज्जे दादा का ये बिगुल जिले में गूंज रहा है, लेकिन प्रशासन की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है। क्या नशे के इस काले कारोबार पर लगाम लगेगी, या युवा पीढ़ी यूं ही बर्बादी की राह पर बढ़ती रहेगी? जनता की निगाहें अब प्रशासन के अगले कदम पर टिकी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button